सार
अटलांटा में चोरों ने एक चेक कैशिंग स्टोर की छत तोड़कर डेढ़ करोड़ रुपये से ज़्यादा की चोरी को अंजाम दिया। CCTV फुटेज में कैद हुई इस घटना में चोर कर्मचारियों को धमकाते और तिजोरी से पैसे लूटते हुए दिख रहे हैं।
चोरों के डर से घरों और दुकानों में CCTV कैमरे लगाए जाते हैं, लेकिन इन कैमरों के आने से चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि बढ़ोतरी ही हुई है। चोर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और इमारत/संस्थान मालिकों और पुलिस द्वारा बिछाए गए हर जाल को पार करते जा रहे हैं। इसी बीच अटलांटा पुलिस विभाग ने चोरी का एक वीडियो जारी किया है। नकाबपोश चोर अटलांटा चेक कैशर्स की छत तोड़कर इमारत में घुसे। कर्मचारी को धमकाकर डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हुए चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में एक स्टाफ लॉबी से कुछ कागजात लेकर गुजर रहा होता है, तभी अचानक छत से एक व्यक्ति लुढ़कता हुआ नीचे गिर जाता है। स्टाफ डर के मारे नीचे गिर जाता है। पहला चोर नीचे उतरते ही स्टाफ को धमकाता है और तभी दूसरा चोर भी छत से नीचे कूद जाता है। इस दौरान दुकान में एक ग्राहक भी आता है, लेकिन चोर स्टाफ को धमकाकर उसे भगा देते हैं। इसके बाद चोर स्टाफ से तिजोरी खोलने को कहते हैं और तिजोरी खुलते ही उसमें रखे 1,50,000 अमेरिकी डॉलर (1,25,35,500 भारतीय रुपये) लेकर स्टाफ को बाथरूम में बंद कर देते हैं। हालाँकि, जब वे बाहर निकल रहे थे, तो वहाँ से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक चोर का चेहरा देख लिया, जो CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए अटलांटा पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए आम जनता से मदद मांगी है। पुलिस ने बताया कि एक चोर लगभग 6 फीट लंबा, लगभग 30 साल का और हल्के काले रंग का है। दूसरा चोर 5 फीट 8 इंच लंबा, दुबला-पतला और गहरे काले रंग का है। पुलिस ने बताया कि तीसरा अज्ञात आरोपी दो दरवाजों वाला पिकअप ट्रक चला रहा था, जिसमें आरोपी सवार होकर फरार हो गए। वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने शिकायत की है कि इस तरह की चोरी की घटनाएं अब आम हो गई हैं।