वायरल वीडियो में लेडी फायर फाइटर 30-40 सेकंड में अपना पूरा गियर पहनकर आपात स्थिति के लिए तैयार हो जाती हैं। यूजर्स उसकी तत्परता और बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Fire Fighter Viral Video: फायर फाइटर को हर समय इमरजेंसी हालातों के लिए तैयार रहना होता है। इसमें भी टाइमिंग का बड़ा महत्व होता है। एक छोटी आग को समय रहते काबू ना किया जाए तो वो विनाश ला सकती है। ऐसे में फायर फाइटर की जिम्मेदारी बढ़ जाता है। वो किसी भी इमरजेंसी में जितनी चल्दी रिएक्ट करता है, लोगों का जान और माल बचाने की संभावनाएं बढ़ जाती है। किसी भी आग लगने की सूचना पर वो जिस तेजी से खुद को तैयार करते हैं, ये वीडियो इसकी तस्दीक करता है।

फायर फाइटर इतनी तेजी से करते खुद को तैयार

रैडिट पर शेयर किए गए वीडियो में लेडी फायर फाइटर को पूरी तरह ड्रेसअप होते देखा जा सकता है। वो इससे पहले जनरल कपड़े पहने हुए है। लेकिन अलर्ट मिलते ही वह 5 सेकंड में अपना प्रोटेक्टिव लेवर अटैच अपर पहन लेता है। अगले 6 सेकंड में वो चेहरे का मास्क पहन लेता है, जो न केवल धुएं से बचाता है बल्कि सांस लेने में भी सहायता करता है।। इसके बाद दूसरे एसेसरीज और ऑपरेशन के लिए जाने में उसे महज कुछ सेकंड लगता है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग फायर फाइटर की तारीफ कर रहे है।

फायर कर्मियों को चौबीस घंटे रहना होता अलर्ट

फायर फाइटर्स को हर समय अलर्ट रहना पड़ता है और एक सेकंड भी गंवाना महंगा पड़ सकता है। उनकी यह तत्परता से गियर पहनना यह दर्शाता है कि जब भी आग जैसी आपदा आती है, फायर फाइटर अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेफ्टी के लिए तैयार रहते हैं।

नेटिज़न्स इस वीडियो को देखकर उनकी बहादुरी और प्रोफेशनलिज्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि कि ऐसे लोग ही असली हीरो हैं जो हम सबकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं।

फायर फाइटर का गियर बेहद खास होता है—यह आग, धुआं, और दूसरे खतरे से बचाने के लिए हाई क्वालिटी मटेरियल से बना होता है। उनका मास्क उन्हें सांस लेने में मदद करता है। इस वीडियो ने दिखा दिया कि फायर फाइटर्स सिर्फ बहादुर ही नहीं बल्कि बहुत ही कुशल और प्रोफेशनल भी होते हैं।

इतने तेजी से तैयार हो जाती हैं लेडी फायर फाइटर-