सार

हरियाणा में कांग्रेस पर तंज करते हुए 'स्त्री 2' फिल्म के गाने 'आई नहीं' का एक वर्जन वायरल हो रहा है, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर निशाना साधा गया है। गाने के बोल में कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व पर व्यंग्य किया गया है।

वायरल न्यूज । हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पर तंज करने वाला 'स्त्री 2' का गाना 'आई नहीं' का एक वर्जन वायरल हो रहा है। बॉलीवु़ड सॉन्ग की तर्ज पर मेल-फीमेल सिंगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार पर निशाना साध रहे हैं। गाने के बालो है, "झूठी खाई थी कसमें कभी निभाती नहीं, कांग्रेस इसलिए फिर आई नहीं। बापू-बेटियों की करतूतें भुलाई नहीं, इनकी सत्ता में भी जनता मुस्कुराए नहीं, कांग्रेस इसलिए फिर आई नहीं।"

कांग्रेस पर कसा तंज, इधर पीएम मोदी की तारीफ में जुटे कार्यकर्ता

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैंडल पर शेयर किया गया है। कुछ घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। इसमें ज्यादातर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की तारीफ की है।

हरियाणा चुनाव की तारीखें

यह गाना हरियाणा में काफी वायरल हो रहा है, जहां अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। यहां एक फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी और नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।

बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने का कर रही दावा

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच मुकाबला हैं। जेजेपी-आजाद पार्टी गठबंधन भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। इसने 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे । इससे पहले भाजपा ने 2019 और 2014 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी।

 

 

वायरल सॉन्ग पर यूजर्स ने खींची कांग्रेस की टांग

एक शख्स ने कॉमेन्ट किया, "यह कांग्रेस के लिए बेस्ट सॉन्ग है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "देखो हिमाचल का हाल ! हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अभी तक राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का पेमेंट नहीं किया है! कुछ तो शर्म करो सुक्कू!"

ये भी पढ़ें- 
दारूबाज ने अनिरुद्धाचार्य से लिया पंगा,मिला जवाब,रह गया हक्का-बक्का,Watch Video