सार
कुछ अनपेक्षित मेहमान हमें ढूंढते हुए आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ अनपेक्षित सिंगापुर के बुकिट तिमा नेचर रिजर्व में एक पर्यटक यात्रा के दौरान एक युवती के साथ हुआ, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है।
नेचर रिजर्व के रास्ते में एक युवती फोटो खिंचवाने के लिए एक जगह पर खड़ी थी, तभी एक जहरीला सांप उसके पैरों के बीच से रेंगता हुआ निकल गया। लेकिन, उसे इस बात का पता ही नहीं चला। ये घटना येशी डेमा नाम की एक युवती के साथ हुई। पार्क में घूमते समय येशी डेमा ने एक सुंदर पृष्ठभूमि में अपनी तस्वीर लेने के लिए एक जगह पर खड़ी हो गई। तभी उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन इन दोनों को बिना बताए एक और शख्स उस फ्रेम में आ गया।
कंक्रीट के रास्ते के पास की झाड़ियों से निकला वो मेहमान आठ फीट लंबा एक खतरनाक कोबरा सांप था। वो येशी डेमा के पैरों के बीच से रेंगता हुआ निकल गया। पास खड़े एक और व्यक्ति ने कैमरामैन को सांप के बारे में बताया। तुरंत ही उसने वीडियो बनाना बंद कर दिया, इसलिए वीडियो में आगे क्या हुआ ये पता नहीं चल पाया। राहत की बात ये है कि युवती को सांप ने काटा नहीं। युवती ने बाद में प्रतिक्रिया दी कि सांप के ऊपर पैर रखे बिना वो बच गई, जिससे उसकी जान बच गई।