सार
वायरल न्यूज । कौए की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मा ने जिस तरह की जीवटता दिखाई वो हमारे समाज को एक अच्छा मैसेज भी देता है। इंसानों के अलावा इस पृथ्वी पर हजारों-लाखों जीव विचरते हैं। सभी अपनी-अपनी हद में रहते हैं। कुछ चंचल जीव मनुष्य के घर भी आते - जाते हैं, इससे लाइफ में विविधता का अहसास होता है। कुछ जानवर और पक्षी ऐसे हैं जिन्हें हम पूजते हैं। हमारी लाइफ में उनका खास स्थान है। जैसे गाय को हिंदू अपनी माता मानता है, वहीं कौए को पितर मानकर उन्हें भोजन कराया जाता है। इस समय पितृपक्ष चल रहा है। हिंदू धर्मावलंबी अपने पूर्वजों को पानी देते हैं, उनके लिए भोजन परोसते हैं, वहीं कौए को भी एक हिस्सा रखा जाता है। ऐसा माना कि वे हमारे पुरखों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अग्निशमन कर्मचारी ने बचाई कौए की जान
जिंदगी गुलजार है, नाम के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायर ल हो रहा है। इसमें एक फायर रेस्क्यू सर्विस अधिकारी ( fire and rescue service officer ) कौए की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है। जा पोस्ट में दिए गए कैप्शन के मुताबिक ये घटना कोयंबटूर की है, यहां बिजली का करंट लगने के बाद एक कौआ जमीन पर ाकर तड़फने लगा, कुछ ही पलो में उसकी हरकत शांत हो गई । यहां मौजूद एक फायर कर्मचारी ने तत्काल उसको उठाकर सीआरआर देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की । वीडियो महज 10 सेकंड का है, जिसमें कर्मचारी द्वारा को कौए को अपने मुंह से सांस देते हुए देखा जा सकता है। वहीं क्लिप में देखा जा सकता है कि कौए में जान वापस लौट आई है।
यूजर्स ने सेवा को बताया सच्चा धर्म
जिंदगी गुलजार है, एक्स अकाउंट पर शेयर की गई इस क्लिप पर लोगों ने फायर अधिकारी की जमकर तारीफ की है। लोगों ने बताया कि ये सही पशु सेवा है, झंडे उठाने से बेहतर है जैसे ही किसी पशु को संकट में देखें उसकी मदद करें। इस क्लिप पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
खुलेआम चोरी कर रही थी लड़की, दुकान मालिक ने दिया ऐसा ऑफर की सन्न रह गए सब !