सार

सोशल मीडिया पर एक युवक का पुशअप्स करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक हाथ से सिक्कों का बंच पकड़े हुए है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसने इस करतब को करने के लिए कितना अभ्यास किया होगा।

वायरल न्यूज, pushups with coins challenging stunt inspiration । सोशल मीडिया पर एक युवक का डिप्स लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा करते समय उसने सिक्कों के साथ जो करतब किया है, उसे देखकर आप दातों तले अंगुली दबा लेंगे। '
वृंद-सतसई' का एक प्रमुख दोहा है, जिसके मुताबि करत-करत अभ्यास के जडमति होत सुजान । रसरी आवत-जात ते सिल पर परत निशान ॥  इसका अर्थ तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं। फिर भी बताना जरुरी है। जिस तरह ”कुंए के पाट के पत्थर पर बार बार रस्सी के आने-जाने की रगड़ का निशान बन जाता हैं, ठीक उसी प्रकार लगातार अभ्यास से जडमति यानि अल्पबुद्धि भी सुजान ( बुद्धिमान) बन सकता है। 

क्वाइन के साथ पुशअप्स का अचंभित करने वाला करतब

ये दोहा वायरल वीडियो पर एकदम सटीक बैठता है। @Gulzar_sahab एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो ब्रिक्स पर पैर और आगे ब्रिक पर हाथ रखकर पुशअप कर रहा है, लेकिन उसने इसमें एक ट्विस्ट जोड़ दिया । दरअसल युवक ने एक हाथ में कई सारे सिक्कों का बंच बनाकर दूसरे हाथ से सपोर्ट के साथ पुशअप करने का कोशिश कर रहा है। ये शख्स जिस तरह की ट्रिक आजमाने की कोशिश कर रहा है, उसे बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप जब ये वीडियो देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ये कितना टफ टास्क है। युवक कई बार कोशिश करता है। आखिरकार वो इसमें सफल हो जाता है। इसके बाद जैसे ही सिक्के छन से नीचे गिरते हैं तो समझ में आता है, इस वंदे ने वास्तव में इसका कितना अभ्यास किया होगा।
 


@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप पर कैप्शन दिया गया- Never give up । इस पोस्ट पर  एक नेटीजन्स ने कॉमेन्ट किया- Practice makes a Man perfect ..ये स्टंट अजीब है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है। इसे प्रूफ करता है।  

ये भी पढ़ें - 

स्कूल के नियम तोड़ने पर टीचर ने मुंडवा दिए बच्चों के सिर, कहां का है यह मामला...