एक चिड़ियाघर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक शख्स ने पिंजरे में कैद ओरांगउटान (Orangutan) को चिढ़ाया, तो इस बेजुबान जानवर ने उसकी क्या हालत कर दी। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोज एक से एक वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो जो आपको दुखी कर जाते हैं और कुछ जो हंसा-हंसाकर आपका पेट फूला दें। मगर एक बात तय है कि सबक दोनों ही तरह के वीडियो दे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट हुए इस जबरदस्त वायरल वीडियो को अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं और अभी भी इसके वायरल होने का सिलसिला जारी है। इस मजेदार वीडियो को अब तक दो लाख 26 हजार लोगों ने पसंद किया है। वहीं, करीब 37 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि साढ़े 38 हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

Scroll to load tweet…

चिढ़ाने से नाराज हो गया ओरांगउटान
यह वायरल वीडियो 32 सेकेंड का ही है, मगर सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। यह वीडियो इंडोनेशिया के एक चिड़ियाघर का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ओरांगउटानन पिंजरे में कैद है। उसे देखने के लिए एक शख्स आता है, मगर शायद वह ओरांगउटान को चिढ़ाने लगता है। इससे ओरांगउटान नाराज हो जाता है। चालाकी से वह थोड़ा आगे बढ़ता है और झटके से शख्स की टी-शर्ट को पकड़ लेता है। शख्स की सांस अटक जाती है। 

Scroll to load tweet…

टी-शर्ट के बाद पैर पकड़ लिए, सारी जोर आजमाइश के बाद भी पकड़ ढीली नहीं करा सके दोनों युवक
यह शख्स खुद को बचाने की भरपूर कोशिश करता है। यही नहीं, उसे बचाने के लिए एक और शख्स पीछे से आता है, जो शायद इस युवक के साथ ही था। मगर ओरांगउटान की पकड़ इतनी मजबूत थी कि उससे बचना नामुमकिन सा दिखता है। इसके बाद ओरांगउटान उस शख्स का पैर पकड़ लेता है। अब तो युवक की जान हलक में अटक जाती है। वह और उसका साथी दोनों बचने के तमाम रास्ते अपनाते हैं, मगर ओरांगउटान से उसकी पकड़ ढीली नहीं करा पाते। अंत में ओरांगउटान युवक को उसका पैर चबाने का डर दिखाकर छोड़ देता है। इस मजेदार वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते पागल हुए जा रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

16 साल की बेटी का रेप 40 साल के प्रेमी से करा रही थी यह जालिम मां, प्रेग्नेंट होने पर 8 बार उसका एग बेच दिया

चीजें रखकर भूल गए, बोलने-सुनने में हो रही परेशानी, चेहरा पड़ रहा सुन्न बदल रहा रंग तो फौरन जाइए डॉक्टर के पास

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ