सोशल मीडिया पर एक त्यागपत्र यानी रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है। तीन शब्द में लिखे गए इस लेटर को अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। 

नई दिल्ली। एक शख्स ने अपने बॉस को सिर्फ 3 शब्द में इस्तीफा लिखकर नौकरी छोड़ दी। यह तीन शब्द हैं बाय-बाय सर (Bye Bye Sir)। अब यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नौकरी छोड़ने के लिए लिखे गए इस अजीबो-गरीब मगर दिलचस्प त्यागपत्र को लेकर हजारों लोग बातें कर रहे हैं। 

दरअसल, एक नौकरी छोड़ने के लिए दूसरी नौकरी की जरूरत होती है। मगर साथ ही एक बेहतर रेजिग्नेशन लेटर भी आपको उस कंपनी और बॉस को देना होता है, जहां अब तक आप अपनी सेवाएं दे रहे थे। रिजाइन देने की सबकी अपनी वजहें होती हैं और लेटर लिखने के अपने तरीके। मगर एक रिजाइन लेटर सोशल मीडिया पर ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें कोई भूमिका नहीं है। कोई पक्ष नहीं रखा गया है। बस तीन शब्द लिखे गए हैं, जो हम किसी से भी विदा लेते समय कहते हैं। 

Scroll to load tweet…

बिना लागलपेट के सिंपल इस्तीफा लिखा
वैसे इस इस्तीफे को देखकर बहुत से यूजर हैरान भी हैं। वे उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं, जिसने बिना किसी लागलपेट के यह इस्तीफा पत्र लिखा। इस वायरल त्यागपत्र को अब तक दो लाख 13 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं, करीब 53 लाख लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। पांच हजार आठ सौ से अधिक लोगों ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। वहीं, इसके साथ एक और लीव एप्लिकेशन वायरल हो रही है, जिसमें बंदा अपने बॉस से एक दिन की छुट्टी मांगता है, जिससे वह दूसरी कंपनी में जाकर अपना इंटरव्यू दे सके। यूजर्स इस बंदे की ईमानदारी से बेहद प्रभावित हैं। 

Scroll to load tweet…

बॉस समझ नहीं पाएंगे कि बंदे के साथ रिश्ते कैसे थे
यूजर्स इसे साधारण और दो टूक इस्तीफा बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। एक यूजर ने लिखा कि इससे किसी बॉस को ये नहीं लगेगा कि जाने वाले से उसके रिश्ते खराब थे। एक यूजर ने इसे कंपनी और बॉस की फुल बेइज्जती बताते हुए लिखा, लगता है रिलिविंग लेटर नहीं चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, आखिरकार यह अब भी औपचारिक है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम