सार
आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) है। इसके बिना कई काम रूक जाते हैं। आप अपने फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. केन्द्र सरकार या राज्य सरकारों के द्वारा कई सामाजिक कल्याण योजनाओं को चलाया जाता है। इन योजनाओं का मकसद होता है समाज के कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित करना। हाल ही में सरकार ने एक ऐसी ही योजना लांच की है एम आधार ऐप (mAadhaar)। पहचान पत्र के अलावा एम आधार कार्ड का उपयोग देश के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर किया जा सकता है। एम आधार ऐप आपके स्मार्टफोन पर 35 से अधिक आधार सेवाएं प्रदान करता है। अगर किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बना है तो और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल से लिंक है तो कोई भी यूजर्स एस आधार ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकता है। एमआधार ऐप इंडियन यूजर्स के लिए एंड्रोएड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।
कैसे डाउनलोड करें एमआधार ऐप
- एम आधार डाउनलोड करने के लिए यूजर्स Android फ़ोन पर Google Play Store और अपने iPhone पर ऐप स्टोर पर जाएं।
- यहां mAadhaar टाइप करें और ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप वैरिफाइड है या नहीं यह जानने के लिए डेवलपर का नाम 'भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण' देखें।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद नियम और शर्तें और उपयोग गाइडलाइन और अपनी भाषा सेटिंग्स की जांच करें।
कैसे बनाए प्रोफाइल
यूजर्स इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी यूजर्स अपने mAadhaar ऐप में अधिकतम 5 प्रोफाइल ऐड कर सकता है। यूजर्स को ऐसा करने के लिए आधार कार्ड से जुड़े सभी आवश्यक डिटेल्स भरनी होगी उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे सब्मिट करना होगा।
क्या हैं फायदे
बता दें कि एम आधार ऐप का उपयोग इंडिया में कहीं भी आसानी से किया जाता है। आप एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में भी आईडी प्रूफ के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं। एम आधार हर जगह मान्य है। फओन में ऐप होने से आपको यात्रा के दौरान बार-बार अपना कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- 28 पत्नियों के सामने बुजुर्ग ने की 37वीं शादी, 126 पोते-पोतियां बने बाराती, IPS ने बताया सबसे बहादुर आदमी