सार

दक्षिण अफ्रीका की एक महिला ने चाय बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। महिला ने एक घंटे से भी कम समय में 249 कप रूइबोस चाय बनाकर यह रिकॉर्ड कायम किया है। पूरा इवेंट नो वेस्ट पॉलिसी पर लागू किया गया था। 

ट्रेंडिंग डेस्क। अगर कहा जाए कि आप चाय बनाइए तो कितनी जल्दी और कितने कप बना सकते हैं। असल में यह सवाल हम आपसे इसलिए पूछ रहे कि हो सकता है अगर आपमें काबिलियत हो जल्दी और ज्यादा चाय बनाने की तो आपका नाम गिनीज बुक ऑफ द वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए। ऐसा ही एक कारनामा दक्षिण अफ्रीकी नागरिक इंगार वैलेंटाइन ने किया है, जिसके बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। 

इंगार ने एक घंटे में सबसे अधिक कप चाय बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 249 कप रूइबोस चाय बनाई। यह लाल हर्बल चाय दक्षिण अफ्रीका में पायी जाने वाली एस्पालाथस लीनियरिस पौधे की पत्तियों से बनती है। उन्होंने रूइबोस के तीन स्वाद वाली चाय बनाई, जिसमें इसका मूल स्वाद तो शामिल था ही, वनिला और स्ट्राबेरी फ्लेवर भी। इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें एक घंटे से कम का वक्त लगा। 

इंगार वैलेंटाइन के अनुसार, मैंने स्पष्ट रणनीति को ध्यान में रखकर काम किया। वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इंगार ने प्रत्येक केतली में चार टी बैग रखे, जिससे चार कप चाय बन गई। रूईबोस की असल चाय बनाने के लिए प्रत्येक टी बैग को कम से कम दो मिनट तक भिगोने की जरूरत होती है। जैसे ही उसने पहले तीन टी-पॉट्स में पानी डाला और टी बैग रखे। वह जल्दी से अगले बैच में चली जाती। 

रिकॉर्ड कायम करने में नो वेस्ट पॉलिसी लागू की गई 
यही नहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने यह भी सुनिश्चित किया कि उनके प्रयास के दौरान उनकी नो वेस्ट की पॉलिसी लागू की गई थी। यही नहीं, इस पूरी चाय को पीने के लिए वहां लोग मौजूद भी थे। चाय पीने वालों में स्थानीय छात्र और समुदाय के सदस्य शामिल थे। प्रतियोगिता शुरू हुए सिर्फ 20 मिनट हुए थे और इंगारा वैलेंटाइन के पास कोई साफ कप नहीं बचा था। तब छात्र खुद चाय के कम धोने के लिए उनकी मदद को आगे आए। एक घंटे में ही वैलेंटाइन को भरोसा हो गया था कि उन्होंने रिकॉर्ड बना लिया है। वैलेंटाइन ने कहा, मुझे लगता था कि मैंने 170 कप चाय बनाया, मगर जब यह काउंट हुआ, तो कुल 249 कप निकला। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी