सार
बात करें टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन की करें तो वे भी अपनी पेमेंट का इंताजर कर रही हैं। है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। सौम्या ने बताया- 'इस समय बहुत से लोग अपनी सैलेरी का इंतजार कर रहे हैं। किसी न किसी वजह से बहुत से लोगों की पेमेंट फंसी हुई है। मुझे भी अभी तक सैलेरी नहीं मिली है। शायद पेमेंट क्लीयर होने में थोड़ा समय लगेगा। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही मुझे सारी बकाया राशि मिल जाएगी।'
मुंबई. कोरोना लॉकडाउन की वजह से टीवी इंडस्ट्री आर्थिक तंगी से गुजर रही है। भले ही सरकार ने टीवी शोज की शूटिंग चालू करने की इजाजत दे दी है लेकिन अब भी चिंता बनी हुई हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्टार्स को इस बात का डर सताने लग गया है कि उनकी फंसी हुई सैलेरी का क्या होगा। बीते कुछ समय पहले कई टीवी शोज की टीम ने मेकर्स पर सैलेरी रोकने के आरोप लगाए था। बात करें टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन की करें तो वे भी अपनी पेमेंट का इंताजर कर रही हैं। है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।
उम्मीद है जल्दी मिलेगी बची हुई पेमेंट
पिंकविला से बात करते हुए सौम्या ने बताया- 'इस समय बहुत से लोग अपनी सैलेरी का इंतजार कर रहे हैं। किसी न किसी वजह से बहुत से लोगों की पेमेंट फंसी हुई है। मुझे भी अभी तक सैलेरी नहीं मिली है। शायद पेमेंट क्लीयर होने में थोड़ा समय लगेगा। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही मुझे सारी बकाया राशि मिल जाएगी।'
शूटिंग पर जाने में लग रहा डर
कोरोना आउटब्रेक के बीच में शूटिंग शुरू होने पर उन्होंने कहा- सच बात तो यह है कि मुझे अपने सीरियल की शूटिंग शुरू करने से डर लग रहा है। बीते तीन महीने से टीवी शोज की शूटिंग ठप पड़ी है। शूटिंग के दौरान हमें एक-दूसरे का काफी ख्याल रखना होगा। हमें ऐसे खतरनाक माहौल में काम करने की आदत नहीं है। सेट पर केवल 30 से 35 लोग ही काम कर पाएंगे। इस बात से मुझे और भी ज्यादा डर लग रहा है। जान से बढ़कर कोई भी चीज जरूरी नहीं है।