टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हर किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। नए साल के शुरुआती दिनों में भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट खुद को रोक नहीं पाए और एक बार फिर से आपस में भिड़ गए।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हर किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। नए साल के शुरुआती दिनों में भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट खुद को रोक नहीं पाए और एक बार फिर से आपस में भिड़ गए। शो में सिद्धार्थ शुक्ला सभी का टारगेट हैं। अक्सर असीम और रश्मि को उनके साथ लड़ते हुए देखा गया है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें असीम सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर भद्दा कमेंट करते हुए दिखाई देते हैं। उन्हें गुस्से में इस बात का अंदाजा नहीं होता कि वो इसके बाद घरवालों से लेकर बाहर तक सभी के निशाने पर आ जाएंगे। 

आरती ने किया सिद्धार्थ को सपोर्ट

जब असीम सिद्धार्थ के पिता पर कमेंट करते हैं तो आरती सिद्धार्थ का सपोर्ट करती हैं और असीम से जमकर लड़ती हैं। दरअसल, ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया। इस दौरान सिद्धार्थ और विशाल के बीच धक्का मुक्की हुई, जिसके बाद असीम भी सिद्धार्थ पर भड़क गए क्योंकि धक्का मुक्की के बीच असीम की वजह से शेफाली जरीवाला को चोट लग जाती है। झगड़ों के बीच सिद्धार्थ सिद्धार्थ असीम को Cry बेबी कह देते हैं। जिससे भड़ककर असीम ने सिद्धार्थ के पिता को बीच में घसीटा। बात आगे बढ़ती है। असीम सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता के बारे में बुरा भला बोलते हैं। 

बता दें, शो में न्यू ईयर से पहले रोहित शेट्टी आए थे। उन्होंने असीम और सिद्धार्थ के बीच पैचअप कराने की कोशिश की थी और बहुत समझाया था, तब से सिद्धार्थ थोड़े शांत रहने लगे। लेकिन असीम नहीं माने और ऐसी हरकत कर दी। सलमान भी कई बार दोनों को समझा चुके हैं।

View post on Instagram

सोशल मीडिया यूजर्स ने कही ये बात 

असीम अपने कमेंट के बाद घरवालों के और यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने गौहर खान पर निशाना साधते हुए कहा, ''तेरे बाप को बोल...' जिसके पिता अब दुनिया में नहीं हैं। गौहर खान जो अब भी असीम को सपोर्ट करती हैं। अब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में लिखो और कुछ बोलो जब वो गलत है और वो हमेशा ही गलत होता है।' दूसरे ने लिखा, 'असीम को ऐसा कमेंट करने पर शर्म आनी चाहिए। अगर बिग बॉस में फैमिली वीक आएगा तो असीम सिद्धार्थ से नजर नहीं मिला पाएंगे।'

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…