वैष्णवी ने रश्मि और सिद्धार्थ को लेकर भी कहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते थे। एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते थे।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में इन दिनों रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़ों के कारण घर का माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच कोई सिद्धार्थ को सही बता रहा तो कोई रश्मि को सही बता रहा हैं। ऐसे में तमाम अटकलों के बीच शक्तिमान में गीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि वो शो के सेट पर अपने को-एक्टर के साथ बदतमीजी करते थे। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो

वैष्णवी मैकडोनाल्ड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो सिद्धार्थ को लेकर खुलासे कर रही हैं। दरअसल, उन्होंने सिद्धार्थ के साथ टीवी शो 'दिल से दिल तक' में उनकी मां का रोल प्ले किया था। वैष्णवी ने कहा, 'सिद्धार्थ का मेल को एक्टर के साथ इश्यू था। मेल स्टार संग उन्होंने बदतमीजी भी की। सिद्धार्थ का ही फॉल्ट था। वो लड़का अपना काम कर रहा था। सेट पर सबके सामने सिद्धार्थ जानबूझकर उस लड़के को गंदी चीजें बोल रहे थे। उसके काम को लेकर, उसकी एक्टिंग को लेकर, सिद्धार्थ हर चीज को टोक रहे थे और ऐसा भी नहीं था कि वो लड़का कोई न्यूकमर था। वो पहले भी काम कर चुका था। ये बहुत अनप्रेफेशनल था। आखिर में उस लड़के ने हाथ खड़े कर दिए थे और सिद्धार्थ के साथ उसने आखिरी में काम करने से मना कर दिया था।

Scroll to load tweet…

रश्मि को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

इससे पहले वैष्णवी ने रश्मि और सिद्धार्थ को लेकर भी कहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते थे। एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते थे। खूब मजाक मस्ती करते थे। इनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री शानदार थी। एक्ट्रेस का मानना था कि रश्मि सिद्धार्थ को काफी पसंद करती थीं। उनके चेहरे पर ये साफ दिखता था। हालांकि, अब जब से बिग बॉस में दोनों आए हैं तब से दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। आज दोनों को शो में देखकर ऐसा लगता है कि अगर उन्हें छोड़ दिया जाए तो वो एक-दूसरे की जान ले लेंगे। हाल ही में दोनों में जोरदार झगड़ा देखने के लिए मिला था। इनके झगड़े को देखकर सलमान भी शॉक्ड रह गए थे।