अब शो का रविवार को आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि शहनाज को सलमान खान घर से बाहर आने के लिए कहते हैं।

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा है टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। अब हाल ही बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिला कि पंजाब की कैटरीना यानी की शहनाज गिल का एविक्शन हो गया है। इसके बाद शहनाज फूट फूटकर रोईं और घर से बाहर जाने से मना कर दिया। 

वीकेंड के वार में सलमान करेंगे घर से दो कंटेस्टेंट का एविक्शन

दरअसल, शनिवार को टेलिकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल, विकास गुप्ता, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था। शनिवार को तो सलमान ने मधुरिमा को कम वोट्स के चलते घर से बाहर होने का फरमान सुना दिया। यहीं पर ही शो में एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिला कि सलमान ने मधुरिमा को रुकने के लिए कहा और बताया कि उनके साथ एक और कंटेस्टेंट को बेघर किया जाएगा। 

Scroll to load tweet…

शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल

अब शो का रविवार को आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि शहनाज को सलमान खान घर से बाहर आने के लिए कहते हैं। सलमान की बात सुनकर शहनाज का बुरा हाल हो जाता है और वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वो वाीडियो में बार कहते दिखाई दे रही हैं कि उन्होंने शो में इतना एंटरटेन किया और उन्हें ही शो से बाहर कर दिया गया और वो रोने लगती हैं। सलमान उन्हें रोता देख कहते दिखाई देते हैं कि शहनाज को अब ये ड्रामा बंद कर देना चाहिए। वहीं, पारस उन्हें घर से बाहर ले जाते दिखाई देते हैं, लेकिन वो बाहर जाने से इनकार कर देती हैं। अब इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इस बात का सच तो रविवार आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। अगर ऐसा होता है तो इस बार शो में डबल एविक्शन देखने के लिए मिलेगा।