बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को एक टास्क दिया था। इसमें शहनाज गिल का स्वयंवर होना था और घर के सभी सदस्यों को उनकी बात माननी पड़ती, जो वो कहतीं।

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। मंगलवार को टेलिकास्ट हुए बिग बॉस के एपिसोड में आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर से भिड़ गए। दोनों घर के पक्के दोस्तों में से एक थे, लेकिन इनकी लडाई को देखकर लगता नहीं है कि वो दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हों। इनकी लड़ाई बात-बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई और घरवालों को बीच-बचाव में आना पड़ा। हालांकि, अब सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में बॉलीवुड के कुछ सितारों में अपनी रखी है। 

सिद्धार्थ को इन सेलेब्स का सपोर्ट

सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रिआज के बीच हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सोशल मीडिया दो ग्रुप्स में बंट गया। कोई सिद्धार्थ के सपोर्ट में अपनी बात रख रहा है तो कोई आसिम के सोपर्ट में अपनी बात कह रहा है। इस बीच बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह और काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ को सपोर्ट किया है और एक ट्वीट करते हुए लिखा, आसिम तुम्हें चिल करने की जरूरत है। इसकी कोई जरूरत नहीं थी। तुमने बिना किसी वजह के सबसे पहले शुरू किया था। वहीं विंदू दारा सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'जब घर के और कंटेस्टेंट आसिम को पर्सनली बोलते थे और सिद्धार्थ शुक्ला सपोर्ट करते आसिम और उनके फैंस को उनके एग्रेसन से कोई दिक्कत नहीं हुई।' इसके साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ के सपोर्ट में #StayStrongSidharth लिखा।

विंदू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'आसिम को कोई नहीं जानता था। वो काफी पहले एविक्ट हो जाता अगर सिद्धार्थ उसके साथ नहीं होते तो। सिद्धार्थ ने मिसेज ब्यूटीफुल को हीमैन बनाने में मदद की। अब हीमैन कॉन्फिडेंट हो गया है रश्मि और देवोलीना के एविक्शन के बाद, तो उसने सभी से लड़ना शुरू कर दिया।' इसके साथ ही करणवीर बोहरा और केआरके ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में ट्वीट किया। 

Scroll to load tweet…

ये है पूरा मामला 

दरअसल, बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को एक टास्क दिया था। इसमें शहनाज गिल का स्वयंवर होना था और घर के सभी सदस्यों को उनकी बात माननी पड़ती, जो वो कहतीं। इस बीच शहनाज ने घर के सदस्यों को कहा कि उनके लिए फ्रूट्स काटकर लाएं तो आसिम और सिद्धार्थ फ्रूट्स लेने गए तो आपस में ही उलज पड़े। सिद्धार्थ ने आसिम से संतरा मांगा लेकिन उन्होंने संतरा देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आसिम ने सिद्धार्थ को गाली दी। इससे सिद्धार्थ आग बबूला हो गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई। इनके बीच-बचाव में घर के सभी सदस्यों को आना पड़ता है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…