सार
बिग बॉस के घर में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच डे वन से ही दूरियां देखने के लिए मिल रही है। अब हाल ही में दोनों में सिद्धार्थ द्वारा रश्मि को भद्दा कमेंट करने पर झड़प हुई है।
मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड से कंटेस्टेंट भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, शेफाली जरीवाला और तहसीन पूनावाल ने हाल ही में 'बिग बॉस' के घर में एंट्री की है। इन सभी को घर के अंदर जाने से पहले घर का माहौल समझने के लिए सीक्रेट रूम में रखा गया था। ऐसे में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जोरदार झड़प होती है। दोनों के बीच विवाद को देख सीक्रेट में रूप में बैठी शेफाली कहती दिखती हैं कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसी कौन सी बात है, जो बाहर निकलकर नहीं आ रही है।
'कांटा लगा गर्ल' ने कही ये बात
दरअसल, बिग बॉस के घर में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच डे वन से ही दूरियां देखने के लिए मिल रही है। अब हाल ही में दोनों में सिद्धार्थ द्वारा रश्मि को भद्दा कमेंट करने पर झड़प हुई है। सीक्रेट रूम में खेसारी और तहसीन से शेफाली कहती हैं कि उन्होंने जितना शो देखा है उसमें उन्होंने रश्मि को लेकर सिद्धार्थ के मुंह से पीठ पीछे कोई भी गलत बात नहीं सुनी जबकि रश्मि सिद्धार्थ को लेकर पीठ-पीछे कुछ ना कुछ अनाप-शनाप बोल रही हैं। जरीवाला आगे कहती हैं कि वह सिद्धार्थ के बारे में कुछ ऐसा क्या जानती जो दुनिया को नहीं पता आखिर बताए तो सही ताकि हम भी जान सकें। एक्ट्रेस खेसारी और पूनावाला से बातचीत के दौरान कहती हैं कि वो सिद्धार्थ को अच्छे से जानती हैं। क्योंकि उन्होंने सिद्धार्थ को डेट किया हुआ है। शेफाली के मुताबिक सिद्धार्थ को जैसा रश्मि शो में परोस रहीं है वह ऐसा इंसान नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शैफाली जरीवाला अपनी पहली शादी से पहले सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करती थीं।
इस सिंगर से की थी शेफाली ने पहली शादी
शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करने के बाद मीत ब्रदर्स फेम हरमीत सिंह से शादी कर ली थी। हालांकि दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था, जिसके बाद 2009 में इनका तलाक हो गया था। इसके बाद साल 2014 में शैफाली ने 'जोधा अकबर' में शरीफुद्दीन का किरदार निभा चुके पराग त्यागी से कोर्ट मैरिज की थी। शादी से पहले दोनों तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। दोनों टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 5' के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं। तभी पराग ने लाइव शो में शैफाली को प्रपोज किया था। पराग ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के लिए एक वीडियो जारी कर फैंस से सपोर्ट मांगा है।