सार
कमल हासन ने यह बयान नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर वैत्रिमारण के स्टेटमेंट के बाद दिया है, जिन्होंने 'पोन्नियिन सेल्वन 1' पर अपनी बात रखते हुए विवाद को चिंगारी दी थी। भारतीय जनता पार्टी उनके बयान का विरोध कर रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan: I) की रिलीज के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद है राजा राजा चोलन के धर्म को लेकर। दरअसल, नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता वेत्रिमारण ने दावा किया है राजा राजा चोल हिंदू नहीं थे। अब उनके इस बयान को कमल हासन का सपोर्ट मिला है।
उस वक्त हिंदू धर्म नहीं था : कमल हासन
कमल हासन ने वेत्रिमारण के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "राजा राजा चोलन के समय हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म नहीं था। उस समय वैनावम, शिवम और समानम थे। अंग्रेजों ने हिंदू शब्द गढ़ा था। क्योंकि वे नहीं जानते थे कि इसे सामूहिक रूप से कैसे रेफर किया जाए। यह उसी तरह है, जैसे उन्होंने थुथुकुडी को तूतीकोरिन कर दिया।"
वैत्रिमारण ने अपने बयान में क्या कहा था
वैत्रिमारण ने 'पोन्नियिन सेल्वन 1' पर अपने विचार रखते हुए कहा था, "राजा राजा चोलन हिंदू नहीं थे। वे (भारतीय जनता पार्टी के लोग) हमारी पहचान चुराने की कोशिश कर रहे हैं। वे पहले ही तिरुवल्लुवर का भगवाकरण करने की कोशिश कर चुके हैं। हमें इसकी अनुमति कभी नहीं देनी चाहिए।" उनके इस बयान का भारतीय जनता पार्टी के नेता एच राजा ने विरोध किया है और कहा है कि राजा राजा चोल एक हिंदू राजा थे।
एच राजा ने कहा, "मैंने वैत्रिमारण की तरह इतिहास से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हूं। लेकिन उन्हें राजा राजा चोलन द्वारा निर्मित कराए गए दो चर्चों और मस्जिदों के बारे में बताने दें। उन्होंने खुद को शिवपाद सेकरन कहा है। क्या वे हिंदू नहीं थे।" अब देखना यह है कि कमल हासन के बयान के बाद यह विवाद क्या मोड़ लेता है।
300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी 'पोन्नियिन सेल्वन'
बात 'पोन्नियिन सेल्वन' की करें तो यह फिल्म दिग्गज ऑथर कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित है, जिसके 1950 से 1955 के बीच पांच भाग प्रकाशित हुए थे। फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृष्णा कृष्णन, रहमान और प्रकाश राज की अहम भूमिका है। 30 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपए में हुआ है और यह 5 दिन में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
और पढ़ें...
पिता अमिताभ पर जोक सुनकर भड़के अभिषेक बच्चन, कॉमेडी शो बीच में ही छोड़कर चले गए
उदित नारायण को हार्ट अटैक! खबर वायरल होते ही खुद 66 साल के सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन