सार
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुका है। शो के पहले सीजन में ही विवादित कंटेस्टेंट की भरमार है। यही वजह है कि शो के पहले ही दिन विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) होस्ट कंगना रनोट से ही भिड़ गए।
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुका है। शो के पहले सीजन में ही विवादित कंटेस्टेंट की भरमार है। यही वजह है कि शो के पहले ही दिन विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) होस्ट कंगना रनोट से ही भिड़ गए। बता दें कि ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू हुए इस शो में कंगना रनोट बतौर होस्ट और जेलर नजर आ रही हैं।
Kangana बोलीं-सजा-ए-मौत होती तो यहीं दे देती :
इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंगना मुनव्वर फारुकी के इंट्रो के वक्त उनसे पूछती हैं- मुनव्वर यहां पर क्यों आए हो, मुझसे पंगा लेने तो नहीं आए हो? मजाक कर रही हूं यार। हम भी तो जोक मार सकते हैं ना? कगंना की इस बात पर मुनव्वर हंसते हुए कहते हैं- बस थोड़ा फनी नहीं था। इसके बाद मुनव्वर कहते हैं- मुझे कॉमेडी से कुछ चेंज नहीं करना है। कोई कलाकार क्रांति नहीं ला पाया आज तक। मुनव्वर के इस बात पर कंगना कहती हैं- क्या कहा आपने? अगर यहां पर सजा-ए-मौत होती तो इनको दे दी जाती। इसके बाद मुनव्वर भड़कते हुए कहते हैं- मुझे धमकियां मत दीजिए।
इसके पहले 'लॉकअप' के बारे में बात करते हुए मुनव्वर फारुकी (Munawar faruqui) ने कहा था- लॉकअप अपनी तरह का एक अनोखा शो होने जा रहा है। यह मेरे लिए बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण सफर होगा। मुझे इस तरह के अनोखे रियलिटी शो से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी इंदौर के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। मुनव्वर फारूकी कई विवादों में फंस चुके हैं। विवादों के चलते दो महीने में अलग-अलग शहरों में उनके 12 शो कैंसिल किए गए थे। बाद में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि वो अब कॉमेडी ही छोड़ देंगे।
क्यों विवादों में हैं Munawar faruqui :
मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) ने अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद फारूकी को 2 जनवरी को इंदौर में गिरफ्तार कर लिया गया था। बीजेपी की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद मुनव्वर के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुनव्वर फारुकी मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं। उनके ऊपर पहले भी कई बार हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में भी केस दर्ज हैं।
ये कंटेस्टेंट पहुंचे लॉकअप में :
बता दें कि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के इस रियलिटी शो 'लॉक अप' में निशा रावल, करणवीर वोहरा, पूनम पांडे, सारा खान, सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी, सुनील पाल, सिद्धार्थ शर्मा, अंजली अरोड़ा, बबीता फोगाट, तहसीन पूनावाला, पायल रोहतगी, स्वामी चक्रपाणि महाराज जैसे मशहूर सिलेब्रिटीज जेल में कैदी के तौर पर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें :
Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान