सार
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lockupp) को शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। अब तक शो के दो कंटेस्टेंट का खुलासा हो चुका है। इनमें पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस निशा रावल हैं, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) का नाम सामने आ रहा है।
मुंबई। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lockupp) को शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। अब तक शो के दो कंटेस्टेंट का खुलासा हो चुका है। इनमें पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस निशा रावल हैं, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी इनमेट नंबर 2 की तख्ती लिए नजर आ रहे हैं। वहीं उन्हें हथकड़ी पहने हुए जेल के अंदर भी दिखाया गया है। कंगना के लॉकअप में अब कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अत्याचारी खेल खेलते नजर आएंगे।
शो का प्राेमो आने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये सारे मिलकर पागल बना रहे हैं। वहीं एक और बोला- इसने तो कहा था कि अब कभी कॉमेडी नहीं करूंगा, लेकिन लौट आया। एक अन्य ने कहा- कंगना क्या करेगी अब इसका, भगवान ही बचाए। बता दें कि इस शो की होस्ट कंगना रनोट (Kangana Ranaut) हैं। कंगना के लॉकअप में मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) के अलावा 15 और सेलिब्रिटी शामिल होंगे। शो में सभी कंटेस्टेंट्स को जेल के भीतर हथकड़ियां में कैद किया जाएगा। विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और जेल की हेड कंगना रनोट के बीच लॉकअप में क्या-क्या होगा, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
'लॉकअप' के बारे में बात करते हुए मुनव्वर फारुकी (Munawar faruqui) ने कहा- लॉकअप अपनी तरह का एक अनोखा शो होने जा रहा है। यह मेरे लिए बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण सफर होगा। मुझे इस तरह के अनोखे रियलिटी शो से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी इंदौर के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। मुनव्वर फारूकी कई विवादों में फंस चुके हैं। विवादों के चलते दो महीने में अलग-अलग शहरों में उनके 12 शो कैंसिल किए गए थे। बाद में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि वो अब कॉमेडी ही छोड़ देंगे।
क्या था विवाद :
मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) ने अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद फारूकी को 2 जनवरी को इंदौर में गिरफ्तार कर लिया गया था। बीजेपी की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद मुनव्वर के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुनव्वर फारुकी मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं। उनके ऊपर पहले भी कई बार हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगते रहे हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में भी केस दर्ज हैं।
वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे
सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो