सार
लवलेश खनेजा ने 'कुमकुम भाग्य' और 'साथ निभाना साथिया 2' जैसे सीरियल्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन आम लोगों की तरह देश में लगे लॉकडाउन का बुरा असर उन पर भी पड़ा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता लवलेश खनेजा (Lovlesh Khaneja) की मानें तो लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उन्होंने ऐसे वक्त का सामना किया है, जब उन्हें डिलीवरी बॉय बनकर काम करना पड़ा था। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया। लवलेश ने कहा, "कोरोना के केस बढ़ने की वजह से मुंबई में शूट कैंसिल हो गए थे और इन्हें गोवा शिफ्ट कर दिया। मुझे शूट के लिए गोवा बुलाया गया था और मैं मुंबई से बाइक से वहां गया था। यह तब की बात है, जब देश में दूसरा लॉकडाउन लगा था। दुर्भाग्य से जिस दिन मैं गोवा पहुंचा, सरकार ने वहां भी पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी।"
किस्मत से मिला डिलीवरी बॉय का काम
लवलेश ने आगे बताया, "मैं अपने ठिकाने को लेकर कन्फ्यूज था। किस्मत से मैंने एक दीवार पर पढ़ा कि एक कंपनी को डिलीवरी बॉय की जरूरत है। मैंने एप इंस्टॉल किया, एंट्रेंस दिया और मुझे जॉब मिल गया। लगभग 10 दिन तक मैंने डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया और यह अपने आपमें एक अनुभव था।"
फिर कैसे एक्टिंग में वापस लौटे लवलेश
2014 में क्राइम बेस्ड शो 'सावधान इंडिया : इंडिया फाइट्स बैक' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले लवलेश ने इस बातचीत में यह भी बताया कि कैसे बतौर डिलीवरी बॉय काम करते-करते उन्हें एक्टिंग फील्ड में वापसी का मौका मिला। वे बताते हैं, "यह गोवा में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए मेरा 10वां दिन था। उस दिन मुझे एक रिजॉर्ट में डिलीवरी करनी थी, जहां मेरी मुलाक़ात एकता कपूर मैम के प्रोडक्शन हाउस के सदस्यों से हुई। हमने बात की और मैंने अपनी प्रोफाइल शेयर कर दी। लेकिन उस वक्त शूटिंग बंद थी। मुझे कोई प्रोजेक्ट नहीं मिल सका और मैंने मुंबई लौटने का प्लान किया। एक दिन मुझे प्रोडक्शन हाउस की तरफ से फोन आया और उन्होंने मुझे नया मौक़ा दिया।"
एक के बाद एक तीन शोज में मौका मिला
बकौल लवलेश, "सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक के बाद एक तीन पॉपुलर शोज मुझे दिए गए। वे थे 'कुमकुम भाग्य', 'मोलिकी' और 'ये है चाहतें'। मैं उनका बहुत शुक्रगुजार था। मेरा मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। सर्वशक्तिमान ने हमारे लिए कुछ अच्छा ही सोचा होता है।"
इन शोज में भी नजर आए लवलेश खनेजा
लवलेश खनेजा ने 'सावधान इंडिया : इंड़िया फाइट्स बैक' और 'साथ निभाना साथिया' के अलावा 'क्राइम पेट्रोल', 'इश्कबाज', 'मिस्टर पांचाल' और 'दिल ही तो है' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
'Hera Pheri 3' में लौट सकते हैं अक्षय कुमार? सुनील शेट्टी ने किया बड़ा इशारा
FLOP अक्षय कुमार ने शेयर की नई फिल्म की डिटेल, भड़के फैन्स बोले- कुछ भी मूवी लेकर आते हो
रजनीकांत ने फिर की 350 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'कांतारा' की तारीफ़, एक्टर को दिया कीमती तोहफा