सार
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट्स टास्क जीतने के लिए सारी हदें तक पार कर जा रहे हैं। यहां तक की नेशनल टेलीविजन पर वे एक-दूसरे के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट्स टास्क जीतने के लिए सारी हदें तक पार कर जा रहे हैं। यहां तक की नेशनल टेलीविजन पर वे एक-दूसरे के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में टीवी सीरियल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने कांटा लगा गर्ल यानी की शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करती हैं। इतनी ही नहीं बल्कि ने सिद्धार्थ को 40 साल का बुड्ढा भी कहती हैं। एक्ट्रेस के इस कमेंट पर अब 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान भड़क गई और ट्वीट कर नाराजगी जताई है।
गौहर ने किया ये ट्वीट
गौहर खान ने बिग बॉस 13 में उम्र पर सवाल उठाने को लेकर एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने शेफाली जरीवाला द्वारा दिए बयान पर भी गुस्सा निकाला है, जिसमें 'कांटा लगा गर्ल' ने कहा था कि घर में कुछ सदस्य जनानियों वाली हरकत करते हैं। गौहर खान ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सच में लड़की वाली हरकत, जनानी और बाकी चीजें सुनकर थक गई हूं और मैं यह भी बता दूं कि मैं 40 साल का बुड्ढा या बुड्ढी वाले कॉन्सेप्ट से सख्त नफरत करती हूं। उम्र केवल एक नंबर होता है। लोग 75 वर्ष की उम्र में भी सुपरस्टार होते हैं। ऐसी मानसिकता पर शर्म आती है।"
ये है पूरा मामला
दरअसल, बिग बॉस के घर के सभी सदस्यों को बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क दिया गया था। इस दौरान टास्क जीतने के लिए सदस्यों ने आपस में पार्सल की छीना-झपटी भी की। इसी बीच पार्सल की छीना-झपटी में सिद्धार्थ की वजह से माहिरा जोर से जमीन पर गिर जाती हैं, जिसके बाद दोनों के बीच काफी झड़प होती हैं। बाद में सिद्धार्थ कहते भी हैं कि उन्होंने तो बस पार्सल छीना था उसी में वो गिर गई। इसके बाद सदस्य एक-दूसरे का सामान चुराने लगते हैं। उसी में कुछ सदस्य जैसे शेफाली जारीवाला सामान को बचाने के लिए माहिरा को पीछे धकेलती हैं तो माहिरा भड़क जाती हैं और छूने को लेकर वे एक्ट्रेस के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करती हैं और सिद्धार्थ को भी भला-बुरा कहती हैं। माहिरा के इस अपशब्द वाले सीन को शो मेकर्स द्वारा म्यूट करके चलाना पड़ता है।