सार

टीवी शो नागिन में काम कर चुके एक्टर शालीन भनोट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मुंबई के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया यानी कमाठीपुरा में नजर आ रहे हैं। वे यहां रह रहीं सेक्स वर्कर्स के बीच राशन बांटने पहुंचे थे। सेक्स वर्कर्स की हालत देख शाीलीन ने कहा- मैं सबसे ज्यादा इस बात से हैरान हूं कि सिर्फ 50 रुपए के लिए इन्हें ऐसा काम करना पड़ता है।

मुंबई. कोरोना महामारी के बीच अभी भी लोग परेशानी में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। इस लड़ाई में आमजनों से लेकर सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरमंदों की मदद की। हाल ही में टीवी शो नागिन में काम कर चुके एक्टर शालीन भनोट (Shaleen bhanot) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मुंबई के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में नजर आ रहे हैं। वे यहां रह रहीं सेक्स वर्कर्स के बीच राशन बांटने पहुंचे थे। शालीन ने 100 से अधिक सेक्स वर्कर्स की फैमिली को राशन, सैनिटाइजर, साबुन और मास्क जैसी चीजें बांटी। सेक्स वर्कर्स की हालत देख शालीन ने कहा- मैं सबसे ज्यादा इस बात से हैरान हूं कि सिर्फ 50 रुपए के लिए इन्हें ऐसा काम करना पड़ता है।

View post on Instagram
 


शेयर किया वीडियो
शालीन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- मैंने जब कमाठीपुरा में काम कर रहीं सेक्स वर्कर्स से बातचीत की तो मुझे पता चला कि सिर्फ 50 रुपए के लिए ये खुद का सौदा करती हैं, यह सुनकर मैं सुन्न रह गया। मैं इन लोगों के लिए सच में कुछ करना चाहता हूं। मैं जब वहां मदद के लिए पहुंचा तो मैंने कई महिलाओं से बात की। इस दौरान महिलाएं इमोशनल हो गईं। मैं चाहता हूं कि और भी लोग इन महिलाओं की मदद के लिए हमसे जुड़े। 

View post on Instagram
 


सोनू सूद से प्रभावित हूं- शालीन
शालीन ने आगे लिखा- मैं सोनू सूद भैया से काफी प्रभावित हूं। सोनू भैया आज के समय में एक मसीहा है। जिस तरह से वे लोगों की मदद कर रहे हैं उससे हर इंसान को सबक लेना चाहिए। मैं भी उन्हीं की राह पर चलते हुए लोगों की मदद के लिए आगे आया हूं। मेरी कार जैसे ही कमाठीपुरा की छोटी गलियों में पहुंची, अचानक मुझे अंदर से बहुत अजीब सा महसूस हुआ। कोरोना महामारी ने इन लोगों की हालत पूरी तरह से खराब कर दी है। उन्होंने आगे लिखा- मैंने रिसर्च की और पता लगा कि हमारे रेड लाइट एरिया कितने वंचित हैं और इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता। मैं एक सोशल वर्कर के जरिए उस इलाके में गया। जब मुझे पता चला कि महिलाएं 50 रुपए के लिए भी काम कर रही हैं तो मैं सुन्न रह गया।

View post on Instagram
 


मदद के लिए आगे आए लोग
शालीन ने आगे लिखा- मैं चाहता था कि लोग साथ आएं, उनके लिए फंड जुटाएं लेकिन हमेशा कहा जाता है कि खुद मिसाल बनो तो मैं जितना कर सकता था किया। उनकी जरूरतों को जाना और 100 परिवारों की मदद की। मैं जब वहां से निकलने वाला था तो कुछ महिलाएं दौड़कर मेरे पास आईं, उनकी आंखें नम थीं, उन्होंने मास्क की जगह दुपट्टा बांधा था, हाथ जोड़े, यह सब देखकर खुद को इतना मजबूर कभी फील नहीं किया।