सार

बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख (Santhok Singh Sukh) पर जानलेवा हमला हुआ है। शहनाज गिल के पिता अमृतसर से ब्यास जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख (Santhok Singh Sukh) पर जानलेवा हमला हुआ है। शहनाज गिल के पिता अमृतसर से ब्यास जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हालांकि, इस जानलेवा हमले में वो बाल-बाल बच गए। शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख का कहना है कि रात साढ़े 8 बजे वो जंडियाला गुरु के पास बाथरूम जाने के लिए रास्ते में एक ढाबे पर रुके थे। उनके साथ उनके बाउंसर भी थे। इसी बीच अचानक एक बाइक उनकी कार के पास आई और उसमें सवार तीन लोगों ने पिस्तौल से उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। 

संतोख सिंह (Santhok Singh Sukh) के मुताबिक, उन पर हमला होता देख वहां मौजूद बाउंसर उन्हें बचाने के लिए दौड़े। ये देख हमलावर वहां से भाग निकले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोख सिंह की कार पर 4 गोलियां लगी थीं। जंडियाला गुरु पुलिस थाने के ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने मौके से गोली के 4 खाली खोखे बरामद किए हैं। बता दें कि संतोख सिंह सुख को हमले में कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, उनका कहना है कि पंजाब पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। बता दें कि शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है।  

रिपोर्ट के मुताबिक, संतोख सिंह (Santhok Singh Sukh) के ड्राइवर ने टॉयलेट जाने के लिए गाड़ी रोकी थी, जिसके बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी का शीशा खटखटाया। जैसे ही संतोख सिंह ने शीशा नीचे किया उन पर पिस्तौल तान दी इसी दौरान उनके साथ चल रहे बाउंसर ने वहां पड़े ईंट-पत्थर से हमला किर दिया, जिससे बदमाश फरार हो गए। बता दें कि कुछ महीनों पहले ही शहनाज गिल के सबसे करीबी दोस्त और ब्वॉयफ्रेंड रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। शहनाज तभी से इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, इसी बीच उनके पिता पर जानलेवा हमला हो गया।  

ये भी पढ़ें :

जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात