सार

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अचला (Achala Ekadashi 2022) और अपरा एकादशी (Apara Ekadashi 2022) के नाम से जाना जाता है। इस बार ये एकादशी 26 मई, गुरुवार को है।

उज्जैन. अचला एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस बार अचला एकादशी पर 1-2 नहीं बल्कि 6 शुभ योग बन रहे हैं। पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते के अनुसार, 26 मई को सूर्योदय के साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग शुरू हो जाएगा। वहीं, सूर्य-बुध के वृषभ राशि में होने से बुधादित्य, गुरु-चंद्र-मंगल के मीन राशि में होने से गजकेसरी और महालक्ष्मी योग इस दिन बनेगा। इनके अलावा आयुष्मान और मित्र नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। इन शुभ योगों में भगवान विष्णु की पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से मनचाहा फल मिल सकता है। आगे जानिए इस दिन किए जाने वाले उपाय…
 

1. महाभारत के अनुसार, अचला एकादशी पर सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ स्नान किया जाता है। अगर तीर्थ स्थान करना संभव न हो तो पानी में सफेद तिल डालकर घर पर स्नान कर लेना चाहिए। इससे भी जाने-अनजाने में हुए पाप नष्ट हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
2. अचला एकादशी पर भगवान विष्णु-लक्ष्मी के साथ पीपल और तुलसी की पूजा करने से भी व्रत-उपवास रखने जितना पुण्य मिलता है। पीपल और तुलसी की पूजा तो हर एकादशी पर करनी चाहिए। इससे घर-परिवार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती।
3. एकादशी की सुबह भगवान विष्णु को खीर, पीले फल या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं और देवी लक्ष्मी के लिए गाय के दूध से बनी खीर बनाएं। इस तरह भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को उनकी पसंद का भोग लगाने धन-धान्य भरपूर रहते हैं।
4. अचला एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। गंगाजल न मिले तो गाय के दूध से भी भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
5. एकादशी पर किसी मंदिर के अन्नक्षेत्र में जाकर गेहूं या चावल का दान करें। जरूरतमंदों को भोजन करवाएं। गाय को हरा चारा खिलाएं। मछलियों के लिए तालाब में आटे की गोलियां डालें। इस प्रकार भूखों को खाना खिलाने से भगवान विष्णु की कृपा हम पर हमेशा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें-

Achala Ekadashi 2022: 26 मई को इस विधि से करें अचला एकादशी का व्रत, ये हैं महत्व, शुभ मुहूर्त व कथा


Achala Ekadashi 2022: 26 मई को आयुष्मान और गजकेसरी योग में होगा एकादशी का व्रत, 3 ग्रह रहेंगे एक ही राशि में

Apara Ekadashi 2022 Date: कब है अपरा एकादशी? इस दिन भूलकर भी न करें ये 7 काम, भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम