सार

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हर ग्रह का विस्तारपूर्वक वर्णन मिलता है। ये ग्रह जन्म कुंडली व ग्रह-गोचर के अनुसार मनुष्यों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं। जब ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होती है, तब व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं।

उज्जैन. हर ग्रह अलग-अलग रूप से हमें प्रभावित करता है। अगर किसी व्यक्ति के पास जन्म कुंडली न हो तो सिर्फ संकेतों को समझकर भी उस ग्रह से संबंधित उपाय किए जा सकते हैं। ज्योतिष में मंगल को साहस और पराक्रम का प्रतीक माना गया है। यदि किसी की कुंडली में मंगल की स्थिति सही नहीं होती तो व्यक्ति को कई तरह की निजी और हेल्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आगे जानिए उन संकेतों के बारे में, जिनसे हम जान सकते हैं मंगल हमें अशुभ फल प्रदान कर रहा है…

ये भी पढ़ें- 24 मार्च तक कुंभ राशि में रहेगा बुध, मेष सहित इन 4 राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

ये हैं मंगल के अशुभ फल देने के संकेत
1.
जब किसी व्यक्ति का मंगल खराब हो, तो उसे रक्त यानी खून से संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
2. उसे रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), फोड़े-फुन्सी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा व्यक्ति को गुर्दे में पथरी, गठिया और आंखों से संबंधित परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
3. मंगल खराब होने पर लोगों को अत्यधिक क्रोध आने लगता है। ऐसे लोगों की अपने भाई से नहीं पटती है। इन लोगों को कई बार अपने क्रोध के कारण कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में भी फंसना पड़ जाता है।
4. मंगल की स्थिति ठीक न होने पर व्यक्ति अत्यधिक क्रोध करने और मांस-मदिरा का सेवन करने वाला होता है। 

ये भी पढ़ें- Holashtak 2022: 17 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाएगा फाल्गुन मास, इसके पहले 8 दिन रहेगा होलाष्टक
 

ये हैं मंगल से संबंधित शुभ फल पाने के उपाय 
1.
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो उसे हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करने से राहत मिलती है। 
2. अपने भाई और सभी के साथ अपने व्यव्हार को अच्छा रखना चाहिए साथ ही क्रोध करने से बचना चाहिए।
3. मंगल को शुभ करने के लिए मंगलवार के दिन गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा, माचिस, लाल फल और गुड़ आदि चीजों का दान करना चाहिए।
4. हर मंगलवार को बंदरों को चने खिलाएं और हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।
5. मंगल से संबंधित मंत्रों का जाप करें। यदि स्वयं ये काम न कर पाएं तो किसी योग्य ज्योतिषी से भी ये काम करवा सकते हैं।


 

ये भी पढ़ें-

बार-बार होता है अपमान या पिता से होता है विवाद तो ये ग्रह हो सकता है कारण, जानिए उपाय

बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय

गाय से जुड़े इन आसान उपायों से दूर हो सकती है किसी भी तरह की परेशानी