सार
इस बार 22 अक्टूबर को मंगल पुष्य का शुभ योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुष्य नक्षत्र में किया गया कोई भी उपाय जल्दी ही शुभ फल प्रदान करता है।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है, वे अगर इस दिन कुछ खास उपाय करें तो मंगल दोष कमी आ सकती है। मंगल अशुभ होता है तो हमारे जीवन पर क्या असर होता है और मंगल पुष्य के उपाय इस प्रकार हैं-
मंगल अशुभ हो तो ये असर होता है हमारी लाइफ पर…
1. जिसकी कुंडली में मंगल अशुभ होता है उसे मकान, जमीन, खेत आदि में नुकसान उठाना पड़ता है यानी अचल संपत्ति से कोई फायदा नहीं मिलता।
2. आगजनी से छोटा-मोटा नुकसान होता रहता है।
3. शुभ कार्य जैसे- हवन, पूजन आदि में जलाई गई अग्नि बुझ जाती है।
4. खून से संबंधित बीमारियां होती हैं।
5. वाहन से दुर्घटना हो सकती है।
6. विवाह में समस्याएं आती हैं या बहुत समय बाद होता है।
7. बार-बार कर्ज लेना पड़ता है।
इन उपायों से करें अमंगल को मंगल
1. मंगल पुष्य के शुभ योग में मंगलदेव की पूजा करें और उपवास रखें।
2. मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
3. पानी में लाल चंदन का पाउडर डालकर स्नान करें।
4. मंगल पुष्य के योग में मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और रोज इसकी पूजा करें।
5. मूंगा रत्न, मसूर की दाल, तांबा, गुड़, घी का दान करें।
6. किसी ज्योतिषी से जानकारी लेकर मूंगा रत्न धारण करें।
7. इस दिन भात पूजा करने से भी मंगलदेव प्रसन्न होते हैं।