सार
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत किया जाता है
उज्जैन. आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत 21 सितंबर, शनिवार को है। इस दिन गजलक्ष्मी यानी हाथी पर बैठी देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस दिन अगर कुछ साधारण उपाय किए जाएं तो इनकम का स्त्रोत स्थाई हो सकता है, साथ ही उसमें बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।
धन लाभ के लिए करें ये आसान उपाय-
- शनिवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपटकर लक्ष्मीजी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- इसके बाद मूर्ति या तस्वीर की विधिवत पूजा करें। लक्ष्मीजी के चरणों पर इत्र लगाएं और इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 5 माला जाप करें-
ऊँ ह्लीं ऐं क्लीं श्री।
- इसके बाद किसी ब्राह्मण और कुंवारी कन्या को भोजन करवाकर उसे दक्षिणा, वस्त्र, आदि भेंट स्वरूप प्रदान करें।
- लक्ष्मीजी की वह मूर्ति या तस्वीर अपने पूजा स्थान या कार्यस्थल पर स्थापित कर दें।
आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का निदान हो जाएगा और धन लाभ के योग भी बनने लगेंगे।