सार

जिस तरह भारत में वास्तु शास्त्र की मान्यता है उसी तरह चीन में फेंगशुई की। अगर फेंगशुई को चीन का वास्तु शास्त्र कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। आजकल भारत में भी फेंगशुई का प्रचलन बढ़ रहा है।

उज्जैन. बाजार में फेंगशुई (Feng Shui Tips) के अनेक शो-पीस उपलब्ध हैं जो न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि वास्तु दोष भी दूर करते हैं। ये शो-पीस आसानी से बाजार में मिल जाते हैं और ज्यादा मंहगे भी नहीं होते। यही कारण है कि आजकल लगभग हर भारतीय घर में इस तरह के शो-पीस देखने को मिलते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन शो-पीस को घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और निगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है। आज हम आपको फेंगशुई के कुछ ऐसे ही शो-पीस के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं…

1. विंड चाइम से घर में आती है पॉजिटिव एनर्जी (wind chime tips)
फेंगशुई के अनुसार, घर में विंड चाइम लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। हवा से जब ये घंटियां आपस में टकराती हैं तो मधुर ध्वनि निकलती है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी फैलती है। यही पॉजिटिव एनर्जी हमारा गुड लक बढ़ाती है और लाइफ में खुशियां लेकर आती हैं। विंड चाइम से निकलने वाली आवाज मीठी होनी चाहिए, जो हमें सुनने में अच्छी लगे। बिना आवाज वाली या कर्कश ध्वनि वाली विंड चाइम भूलकर भी न लगाएं। 

2. लाल रिबन में बंधे सिक्के बढ़ाते हैं गुड लक (Feng Shui Coins Tips)
फेंगशुई में लाल रिबन में बंधे सिक्कों को बहुत ही शुभ माना गया है। ये सिक्के घर के मुख्य दरवाजे पर बांधे जाते हैं। इससे निगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाती और पॉजिटिविटी बनी रहती है। पीतल से बने ये सिक्के एक लाल रिबन में गूथें होते हैं। कहीं तीन और कहीं पांच सिक्के लगाने का महत्व है। 3 सिक्के स्वर्ग, धरती और प्रकृति के प्रतीक माने जाते हैं। वहीं, 5 सिक्के पंच तत्व के प्रतीक हैं।

3. सुख-समृद्धि का प्रतीक है ड्रैगन (Feng Shui Dragons Tips)
फेंगशुई के अनुसार, चायनीज ड्रैगन सुख-समृद्धि का प्रतीक है। ये कई धातुओं और लकड़ी में भी मिलता है। लकड़ी का ड्रैगन दक्षिण-पूर्व या पूर्व में, सिरेमिक, क्रिस्टल के ड्रैगन को दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम में रखना चाहिए। डबल ड्रैगन को यूं तो किसी भी दिशा में रखा जा सकता है, लेकिन इसे पूर्व दिशा में रखना सबसे ज़्यादा लाभदायक है। 

ये भी पढ़ें-

ये 3 साधारण पौधे जगा सकते हैं सोई हुई किस्मत, इनकम बढ़ाने के साथ देते हैं और भी फायदे


गृह प्रवेश करते समय मरी छिपकली दिखना होता है अपशकुन, जानें छिपकली से जुड़े ऐसे ही 10 संकेत

मंगल का राशि परिवर्तन इन 3 राशि वालों पर पड़ेगा भारी, गुस्से पर काबू रखें नहीं तो फंस सकते हैं बड़ी मुसीबत में