सार
सावन भगवान शिव की उपासना का महीना है। इस मंदिर में भगवान शिव के विभिन्न अवतारों की पूजा भी करनी चाहिए। हनुमानजी भी शिवजी के ही अवतार हैं।
उज्जैन. हनुमानजी भी शिवजी के ही अवतार हैं। आज (28 जुलाई) सावन का अंतिम मंगलवार है। इस दिन अगर हनुमानजी को प्रसन्न करने के कुछ आसान उपाय किए जाएं तो भक्त की हर परेशानी दूर हो सकती है। ये हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के कुछ आसान उपाय-
1. अगर आप तनाव में हैं तो मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करें और हनुमान अष्टक-हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
2. अगर हनुमानजी की कृपा पाना चाहते हैं तो अपनी ऊंचाई से बराबर काला धागा लेकर उसे नारियल पर लपेटकर बजरंगबली के चरणों में अर्पित कर दें।
3. दक्षिण की ओर मुंह करके पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से धन हानि के योग नहीं बनेंगे।
4. ग्रहों के दोष की वजह से किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो चने और गुड़ लेकर हनुमानजी के मंदिर में प्रसाद बांटे और हनुमान चालीसा का जाप करें।
5. मंगलवार को हनुमान के मंदिर में चमेली के तेल का दीपक लगाएं। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।