सार

पंचांग के अनुसार, यदि जब भी किसी रविवार को सप्तमी तिथि का योग बनता है तो उसे भानु सप्तमी कहते हैं। इस दिन सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है।

उज्जैन. इस बार भानु सप्तमी का योग 4 अप्रैल को बन रहा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन सूर्यदेव की पूजा से व्यक्ति के सभी पापों और दुखों का नाश हो जाता है और जीवन में आरोग्यता बनी रहती है।

इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा

- रविवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब पूजा स्थान पर पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके बैठ जाएं।
- इसके बाद सूर्य देव का लाल चंदन, चावल, लाल फूल, धूप, गंध आदि से विधिपूर्वक पूजा करें। इसके पश्चात कपूर या गाय के घी वाले दीपक से आरती करें।
- अब तांबे के स्वच्छ बर्तन में गंगाजल मिश्रित जल लें, उसमें चावल, लाल फूल और लाल चंदन शामिल कर लें।
- इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और इस दौरान ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। भानु सप्तमी हो सके तो भोजन में नमक का इस्तेमाल न करें।
- जिन लोगों को एकाग्रता और याददाश्त की समस्या है, उनको भानु सप्तमी पर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा। 
 

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बेरोजगारी से परेशान हैं तो ये उपाय आ सकते हैं आपके काम, पूरी हो सकती है मनोकामना

बरगद की जड़ होती है बहुत चमत्कारी, इससे दूर हो सकते हैं मंगल ग्रह के दोष व अन्य परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी