सार

यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सारी पार्टियां प्रचारकों के नामों की घोषणा कर रही है। इसी क्रम में अपना दल की प्रमुख केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी  ने पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Vidhansabha Election 2022) के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचारकों के नामों की घोषणा कर रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की पार्टी अपना दल ने पहले और दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। उस लिस्ट में अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल, जमुना प्रसाद सरोज, नील रतन सिंह पटेल, अरबी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, राज कुमार पाल, अजीत सिंह बैसला,महेश चौधरी, मोहम्मद वकील, अहमद खान मंसूरी, जाकी अल नासिर, पकौड़ी लाल, रेखा वर्मा, नदीम अशरफ का नाम शामिल है। 

गौरतलब है, कि अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (एस) का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है। इसी के तहत अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 11 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा था। जिसमें पार्टी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अपना दल के विधायक जय कुमार सिंह इस वक्त यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री भी हैं।

आपको बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन सहयोगी अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान (Haider Ali Khan) को मैदान में उतारा है। वहीं, एनडीए के प्रत्‍याशी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) से होगा।