सार
यूपी के जिले देवरिया में तीन बच्चों की पोखरी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। इतना ही नहीं इस हादसे में तीन बच्चों की एक साथ मौत होने पर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
रजत भट्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले देवरिया (Deoria) से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुनकर लोगों का दिल पसीज जाएगा। शहर में एक साथ तीन मासूमों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। यह मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। जहां देवरिया के भलुवानी क्षेत्र के पैकौली कुटी परिसर स्थित पोखरे में मंगलवार को नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह बच्चे भलुअनी क्षेत्र के सुरौली गांव के निवासी थे और तीनों बच्चे विद्यार्थी थे। ऐसे मामले अक्सर सुनने को मिल जाते है कि नहाने के दौरान बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इसी प्रकार एक बार फिर देवरिया से देखने को मिला है।
गहरे पानी में जाने से तीनों छात्रों की हुई मौत
तीनों विद्यार्थी दोपहर करीब एक बजे पौहारी कुटी पोखरे में नहाने गए थे। यह तीनों छात्र पीयूष, प्रवीण और गुरुदयाल पोखरे में नहाने गए लेकिन प्रकाश बाहर रह गया। पीयूष, प्रवीण, गुरुदयाल नहाते- नहाते पोखरे के गहरे पानी में चले गए और वह डूबने लगे। जिसके बाद प्रकाश ने शोर मचाया तो आसपास कुछ लोग इकट्ठा हुए और तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हालांकि इन लोगों के साथ प्रकाश भी गया था जोकि प्रकाश ने पोखरे में नहाने से मना कर दिया और वह बाहर रह गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
प्रकाश के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने तीनों छात्रों को बाहर तो निकाला और आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि तीनों एक साथ ही रहते थे और अक्सर पोखरे में नहाने जाया करते थे। मृतक छात्रों की पहचान की गई जिसमें किराना का दुकान चलाने वाले ओम प्रकाश गुप्ता का 10 वर्षीय बेटा पीयूष, अमरेश विश्वकर्मा का 9 वर्षीय बेटा प्रवीण विश्वकर्मा, दिनेश बरनवाल का 14 वर्षीय बेटा गुरुदयाल और 15 वर्षीय प्रकाश विश्वकर्मा जो पोखरी में नहाने के लिए नहीं उतरा था।
यमुना में नहाने गए चार बच्चे नदी में डूबे, ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर