सार
डीएम डॉ नितिन बंसल ने कहा कि नदी के बीचोंबीच यह हादसा हुआ, जिसमें चार से पांच लोगों के डूबने की सूचना मिल रही है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। एक शव को भी बरामद किया गया है। राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
गोंडा (Uttar Pradesh)। उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र में ऐली परसौली घाट पर सरयू नदी में पीपा से नाव टकरा गई। इससे नाव पलट गई और उसमें सवार सभी 32 लोगों के डूबने की चर्चा है, हालांकि इनमें 12 लोग तैरकर किसी तरह नदी से बाहर आ गए है, जबकि एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने निकाला है। जिसकी पहचान प्राथमिक शिक्षक संदीप गुप्ता के रूप में हुई है।
यह माना जा रहा कारण
आधा अधूरा पड़ा पीपे का पुल हादसे का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। डूबे ग्रामीणों की तलाश जारी है।
अधिकांश यहां के हैं निवासी
बताया जा रहा है कि अयोध्या के रूदौली थाना क्षेत्र से लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान घाट से कुछ दूर पहले नाव पलट गई। आसपास के गांवों के लोगों ने यह देखा तो मौके पर भागे। अधिकतर लोग रूदौली अयोध्या के निवासी बताए जा रहे हैं।
डीएम का है यह दावा
डीएम डॉ नितिन बंसल ने कहा कि नदी के बीचोंबीच यह हादसा हुआ, जिसमें चार से पांच लोगों के डूबने की सूचना मिल रही है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। एक शव को भी बरामद किया गया है। राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।