सार


नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में हुए हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई है। प्रदेशभर से हिंसा में शामिल होने के आरोप में 5,558 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है। 
 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा और उपद्रव में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है,क्योंकि प्रशासन अभी मूल्यांकन कर रहा है। वहीं, नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में हुए हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई है। विभिन्न जिलों में कुल 372 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,246 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

हिरासत लिए 5,558 लोग, हो रही पूछताछ
प्रदेशभर से हिंसा में शामिल होने के आरोप में 5,558 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है। वहीं, लखनऊ में आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोप में अब तक कुल 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

एसआईटी कर रही जांच
20,950 आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इनमें टि्वटर की 10380, फेसबुक की 10339 और यूट्यूब की 181 पोस्ट शामिल हैं। इन सभी मुकदमों को जिलों में गठित एसआईटी जांच कर रही है।

भड़काऊ पोस्ट डालने पर 125 गिरफ्तार
पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए है। भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 10 दिसंबर से अब तक 95 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।