सार

तब्लीगी जमात से लौटे लोग मानव बम साबित हो रहे हैं। सोमवार के ही आंकड़े पर नजर करें तो 135 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।  जिसमें आगरा से संक्रमित 35 शामिल थे, इन 35 लोगों में से 22 तब्लीगी जमात के हैं। 
लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में बढ़ गया है। 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें आगरा के दो तथा मुरादाबाद और कानपुर के एक-एक संक्रमित मरीज शामिल हैं। इससे पहले भी बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा तथा बुलंदशहर में एक-एक मौत हो गई थी। इस तरह अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश के 75 में से 43 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। 

12,542 की रिपोर्ट निगेटिव, 177 की आना बाकी
यूपी में अब तक 13,287 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 12542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

946 और चिह्नित
प्रदेश में सोमवार को 946 ऐसे लोग चिह्नित किए गए जो चीन या दूसरे देश की यात्रा कर वापस लौटे हैं। फिलहाल इन्हें रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में रखा गया है। अब तक ऐसे 70108 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है।

मानव बम साबित हो रहे हैं तब्लीगी जमात से लौटे लोग 
तब्लीगी जमात से लौटे लोग मानव बम साबित हो रहे हैं। सोमवार के ही आंकड़े पर नजर करें तो 135 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।  जिसमें आगरा से संक्रमित 35 शामिल थे, इन 35 लोगों में से 22 तब्लीगी जमात के हैं।