सार
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुणे स्थित लैब में अब तक 500 से ज्यादा संदिग्ध कोरोना वायरस के केसों की जांच भी आ चुकी है। हालांकि अभी तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस का नहीं पाया गया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में पांच लोग आ गए हैं। जिसे देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक जिला चिकित्सालय में बेड सुरक्षित रखे जाएं। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम उपकरण भी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोई भी करोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
500 से ज्यादा संदिग्ध लोगों की जांच
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुणे स्थित लैब में अब तक 500 से ज्यादा संदिग्ध कोरोना वायरस के केसों की जांच भी आ चुकी है। हालांकि अभी तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस का नहीं पाया गया है।
1000 बेड कोरोना वायरस से निपटने के लिए रखे गए रिजर्व
कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों को लेकर भी सरकार प्रचार-प्रसार पर भी लगातार ध्यान दे रही है। उत्तर प्रदेश में करीब 1000 बेड इस वायरस से निपटने के लिए पहले से रिजर्व में रखे गए हैं। एक दूसरे को छूने, खांसने, हाथ मिलाने और पास आने से भी कोरोना वायरस के फैलने का डर बना रहता है। ऐसे में तमाम लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग इस तरह की कवायद भी जारी कर रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों पर ध्यान जरूर दिया जाए।
एयरपोर्ट पर चेकिंग
इन तमाम कवायदों के बीच में लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर थर्मल चेकिंग के जरिए चीन से आने वाले मरीजों की लगातार जांच भी की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 24 घंटे चिकित्सकों की टीम तैनात है। अकेले लखनऊ में कुल 71 बेड भी विभिन्न अस्पतालों में सुरक्षित रखे गए हैं। यही व्यवस्था अन्य एयरपोर्ट पर भी की गई है।
(प्रतीकात्मक फोटो)