सार
यूपी अरैया जिला अधिकारी कलेक्टर साहब ने अपने दफ्तर में उल्टा तिरंगा फहरा दिया। इतना ही नहीं सामने खड़े होकर सलामी दी और राष्ट्रगान भी गया, फिर भी उनका झंडे की तरफ ध्यान नहीं गया।
अरैया (उत्तर प्रदेश). पूरे देश ने बड़ी धूमधाम से आजादी का पर्व यानि 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश के अरैया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां जिला अधिकारी यानि कलेक्टर साहब ने अपने दफ्तर में उल्टा तिरंगा फहरा दिया। इतना ही नहीं सामने खड़े होकर सलामी दी और राष्ट्रगान भी गया, फिर भी उनका झंडे की तरफ ध्यान नहीं गया।
दो घंटे तक कार्यक्रम हुआ..लेकिन नहीं गई किसी की नजर
दरअसल, उल्टा ध्वजारोहण करने वाले यह डीएम सुनील कुमार वर्मा हैं, जो कि औरैया जिलाधिकारी हैं। ध्वज का उल्टा ध्वजारोहण होने के बाद यहां काफी देर तक सम्मान समारोह चलता रहा, लेकिन इस दौरान किसी की भी नजरें झंडे पर नहीं गई। जब पूरा कार्यक्रम खत्म हुआ उस दौरान एक युवक की उसपर नजर गई और उसने वहां पर मौजूद अधिकारियों को बताया तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा और उसे सीधा किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि डीएम सुनील कुमार वर्मा के जरिए उल्टा ध्वजारोहण करने बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स उनको लेकर कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि जब आम आदमी यह गलती करता है तो कलेक्टर साहब उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। लेकिन यहां तो खुद उन्होने ही तिरंगे का अपमान कर दिया।