सार
संजय राउत अयोध्या पहुंचे और उनके द्वारा श्रीरामलला के दर्शन किए गए। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने से एक ऊर्जा मिलती है जिसे वह लेकर महाराष्ट्र जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने आदित्य ठाकरे के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करेंगे। इससे पहले शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अयोध्या आकर तैयारियों का खाका खींचा और श्रीरामलला का दर्शन किया। उन्होंने कहा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे दो बार अयोध्या आकर रामलला का दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या में आने से हम सब को एक ऊर्जा मिलती है। यह ऊर्जा लेकर हम महाराष्ट्र में जाते हैं। उन्होंने कहा आदित्य ठाकरे रामलला का दर्शन करेंगे और सरयू की आरती में शामिल होंगे। यह पूरी तरह से धार्मिक कार्यक्रम है। किसी भी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन करने का इरादा नहीं है। उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी भाजपा पर निशाना साधा ।
बृजभूषण शरण सिंह को बताया दोस्त, कहा-कोई डील नहीं हुई
संजय राउत ने उत्तर भारतीयों का समर्थन किया और कहा शिवसेना में ज्यादा से ज्यादा पदाधिकारी उत्तर भारतीय हैं। उन्होंने कहा बृजभूषण शरण सिंह किसी के दबाव में आने वाले नेता नहीं है। उनका अपना नेतृत्व है वह नेताजी है। उनका माहौल बनाने का तरीका है वह पहलवान आदमी है। उन्होंने कहा बृजभूषण शरण सिंह से उनकी मित्रता है इसलिए वह उन्हें करीब से जानते हैं। राज ठाकरे के विरोध को लेकर शिवसेना व बृजभूषण शरण सिंह के डील के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा क्या डील हो सकती है? जो बात बृजभूषण शरण सिंह ने उठाई क्या उससे कोई सहमत नहीं है। अयोध्या में राज ठाकरे का विरोध जायज मानते हैं।
कश्मीरी पंडितों का महाराष्ट्र में स्वागत, होगी पूरी हिफाजत
संजय राऊत ने कहा कश्मीरी पंडित अगर वहां से विस्थापित हो रहे हैं और महाराष्ट्र में बसना चाहते हैं तो हम उनकी पूरी हिफाजत करेंगे। उनकी सारी मदद महाराष्ट्र करने को तैयार है। उन्होंने कहा यह बात अगर बीजेपी का कोई नेता कहता तो आनंद आता। बीजेपी कश्मीर के बारे में केवल राजनीति कर रही है। 3 महीने में 27 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है। 17 ऐसे पुलिस अधिकारी है जो मुसलमान है। उन्होंने कहा जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए मारे गए हैं देश में उनके बलिदान को याद किया जाएगा ।
पैगंबर पर दिए गए बयान का मुद्दा उठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
संजय राऊत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उनकी भाषा राष्ट्र की एकात्मता की भाषा नहीं है। बीजेपी के प्रवक्ता ने पैगंबर के बारे में जो कहा है उसका समर्थन कोई नहीं करेगा। उन्होंने कहा अब यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ चुका है और बीजेपी को माफी भी मांगनी पड़ रही है।
गाज़ियाबाद में शादी के बाद खुला ड़ॉक्टर का राज़, हकीकत जानने के बाद दुल्हन के उड़ गए होश
पति, पत्नी और गर्लफ्रेंड: सोचा था मैडम को गांव भेजकर अय्याशी करेंगे, लेकिव वो ज्यादा स्मार्ट निकली