सार
क्षेत्राधिकारी अनिल सामनिया ने मीडिया को बताया कि इस बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर रविवार को 752 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। ये नोटिस तीन विभिन्न पुलिस थानों के इलाकों में पिछले सप्ताह हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं।
अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भड़काने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें अलीगढ़ मुस्लिम विवि छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद राठर, एक कश्मीरी छात्रा और आठ अन्य छात्र शामिल हैं। बता दें कि इनपर सीएए को लेकर जीवनगढ़-बाईपास मार्ग पर महिलाओं को भड़काने का आरोप लगा है।
752 लोगों को नोटिस
क्षेत्राधिकारी अनिल सामनिया ने मीडिया को बताया कि इस बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर रविवार को 752 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। ये नोटिस तीन विभिन्न पुलिस थानों के इलाकों में पिछले सप्ताह हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं।
सरकार के सख्ती का दिखा असर
अलीगढ़ में सीएए को लेकर काफी समय से बवाल मच रहा है। कई बार हालात खराब भी हुए हैं,जबकि यूपी सरकार ने शांति कायम रखने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दे रखे है।
(प्रतीकात्मक फोटो)