सार

सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पैर छूने वाले सीओ सिटी राकेश सिंह यादव को लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आचरण नियावली का उल्लंघन करने पर सीओ के खिलाफ ये कार्रवाई की गई। डीजीपी मुख्यालय में कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है। बता दें, कुछ दिन पहले सीओ की राम गोपाल यादव का पैर छूते फोटो वायरल हुई थी। 

मथुरा (Uttar Pradesh). सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पैर छूने वाले सीओ सिटी राकेश सिंह यादव को लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आचरण नियावली का उल्लंघन करने पर सीओ के खिलाफ ये कार्रवाई की गई। डीजीपी मुख्यालय में कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है। बता दें, कुछ दिन पहले सीओ की राम गोपाल यादव का पैर छूते फोटो वायरल हुई थी। 

क्या है पूरा मामला
12 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रोफेसर राम गोपाल यादव मथुरा पहुंचे थे। इस दौरान सीओ राकेश सिंह यादव राम गोपाल का पैर छूते कैमरे में कैद हो गए। इनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। 

सीओ ने अपनी सफाई में कही थी ये बात
फोटो वायरल होने के बाद सीओ राकेश सिंह ने अपनी सफाई में कहा था, राम गोपाल अक्सर मथुरा आते रहते हैं। वो उनके गुरु हैं, इस लिहाज से उन्होंने प्रोफेसर के पैर छूए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि वर्दी पहनकर किसी का पैर छूने पर डीजीपी की ओर से ये कार्रवाई की गई।