सार
यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद परिषदीय चुनाव की वोटिंग जारी है। प्रदेश के 36 विधान परिषद सीटों पर एमएलसी का चुनाव सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। लेकिन पिछली बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं आ सके। चुनाव के नियमों के आधार पर विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में बैलेट मतदान का इस्तेमाल नहीं होता है।
अनुज तिवारी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आज यानी नौ अप्रैल को एमएलसी चुनाव चल रहा है। प्रदेश के 36 विधान परिषद सीटों पर एमएलसी का चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इस चुनाव में स्थानीय निकाय के सदस्य वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं। इस चुनाव में वार्ड मेंबर से लेकर स्थानीय सांसद भी वोट डालते हैं।
वाराणसी के सांसद पीएम मोदी क्यों नहीं डाल पाए अपना मत
राज्य में आज एमएलसी चुनाव में मतदान हो रहा है। चर्चा का विषय यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हैं और वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। निर्वाचन मतदान सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नगर निगम के कार्यकारी कार्यालय कक्ष नंबर 90 के मतदान बूथ पर अंकित हैं। लेकिन पिछली बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं आ सके। चुनाव के नियमों के आधार पर विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में बैलेट मतदान का इस्तेमाल नहीं होता है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री इस बार भी मतदान में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।
एमएलसी चुनाव में देते है जन प्रतिनिधि वोट
इस चुनाव में सीधे जनता वोट नहीं कर सकती। बल्कि जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि इसमें वोट करते हैं। जैसे- ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं के सदस्य और नगर पालिकाओं के चेयरमैन, विधानसभा में चुने गये विधायक वोट करते हैं।
एमएलसी चुनाव में बाहुबली की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह से बीजेपी की है कड़ी टक्कर
वाराणसी में हो रहे एमएलसी चुनाव में सभी की नजरें लगी हुई है क्योंकि इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जेल में बंद माफिया ब्रजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव मैदान में है। पिछले विधान परिषद चुनाव में ब्रजेश सिंह जीत दर्ज की थी और विधान परिषद का सदस्य बने थे। इस बार उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में है। वहीं पिछले चुनाव की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी चुनाव में अपने कोई भी दावेदार नहीं उतारे थे। लेकिन इस बार बीजेपी ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है और यही वजह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का कड़ा मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह से माना जा रहा हैं।
मतदान करने पहुंची सांसद मेनका गांधी, जीत के सवाल पर कहा- मैं कोई ज्योतिषी नहीं
विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड
याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें