सार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को संगम में विसर्जित कर दी गई। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधि विधान से अस्थियों को संगम ने प्रवाहित किया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को प्रयागराज संगम में विसर्जित कर दी गई है। नेताजी के बेटे अखिलेश यादव ने विधि विधान से अस्थियों को संगम में प्रवाहित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा के स्थानीय नेताओं के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन, बेटी टीना, पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव इत्यादि परिवार के सदस्यों ने उन्हें नमन किया। बमरौली एयरपोर्ट से अखिलेश यादव गाड़ी के द्वारा संगम पहुंचे थे।

नेताजी की अस्थियों के विसर्जन के दौरान लगे ये नारे
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अस्थि का कलश लेकर निकले तो पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम सिंह अमर रहे, जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम आदि के नारे लगाने लगे। अखिलेश यादव ने नेताजी की अस्थियों को संगम में प्रवाहित किया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश लेकर सपा मुखिया अखिलेश आज बुधवार को इटावा हवाई पट्टी से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। सपा प्रमुख अखिलेश इटावा हवाई पट्टी से निजी विमान से बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रवाना हुए थे। वह दोपहर करीब 1:10 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंच गए थे।

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कर रखी थी पूरी तैयारियां
सपा प्रमुख बमरौली एयरपोर्ट से गाड़ी के द्वारा संगम में पहुंचे। उसके बाद वीआइपी घाट से बोट पर सवार होकर संगम के बीच धारा में पहुंचे और वहां पूजन-अर्चना के बाद अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित किया। उनके आने से पहले ही संगम क्षेत्र में भारी संख्या में पार्टी के नेता, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। बुधवार की सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में संगम क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नेताजी की अस्थियां लेकर अखिलेश यादव हरिद्वार गए थे और वहां प्रवाहित करने के बाद गंगा में डूबकी लगाई थी।

मुलायम सिंह की अस्थियों को विसर्जित कर अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी

मुलायम सिंह की अस्थियों को आज हरिद्वार में किया जाएगा प्रवाहित, विधि विधान से होगा नेताजी का कर्मकांड

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं