सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या के मामले को संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का भी निर्देश दिया है।

आजमगढ़(Uttar Pradesh). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या के मामले को संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस तरह की घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें तरवां थाना क्षेत्र के बांस गांव के ग्राम प्रधान की शुक्रवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें वहां उपस्थित एक किशोर की भीड़ में दबने से मौत हो गई। इसके बाद हंगामा और भी उग्र हो गया। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को नियंत्रण में किया।

हत्यारों ने हत्या के बाद खुद दी मृतक के परिजनों को सूचना 
आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के बांस गांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम शुक्रवार को गांव के बाहर स्थित एक निजी स्कूल के पास से जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही विवेक सिंह और सूर्यांश दुबे, जो उसके दोस्त हैं, उसे दावत के बहाने अपने साथ ट्यूबेल पर ले गए। यहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और दोनों ने ग्राम प्रधान को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए इसकी जानकारी खुद ग्राम प्रधान के घरवाले को दी और फरार हो गए। ग्राम प्रधान की हत्या की जानकारी के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। तोड़फोड़ के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

सीएम की सख्ती से पुलिस महकमे में हडकंप 
सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आई। वहीं, ग्रामीणों ने रासेपुर पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ करने के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए मृतक प्रधान और और भगदड़ में मरे गए किशोर के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही एससी/एसटी के तहत प्रधान के परिजनों को अलग से 8 लाख 25 हजार की मदद देने का निर्देश दिया है। वहीं, दूसरी तरफ सीएम के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने लापरवाह इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।