सार

यूपी विधानसभा चुनाव में कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा सीट का प्रत्याशी घोषित होने पर घमासान देखने को मिल रहा। दरअसल सपा ने इस बार ताहिर हुसैन को टिकट न देकर अरविंद सिंह यादव को चौथा प्रत्याशी बनाया है। 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) चुनाव को लेकर पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है। इसी बीच कन्नौज (Kannauj) की छिबरामऊ विधानसभा सीट का प्रत्याशी घोषित होने पर घमासान देखने को मिल रहा। दरअसल सपा ने इस बार ताहिर हुसैन को टिकट न देकर अरविंद सिंह यादव को चौथा प्रत्याशी बनाया है। जिसे लेकर ताहिर हुसैन सिद्दीकी (Tahir Hussain Siddiqui) बगावत पर उतर आए हैं क्योंकि उनको ही छिबरामऊ विधानसभा सीट से सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुबह से ही ताहिर के आवास पर हजारों समर्थकों की भीड़ जुट गई। पूर्व विधायक सिद्दीकी ने सपा पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, सपा ने आखिरी वक्त तक टिकट देने का आश्वासन दिया लेकिन मौके पर धोखा देकर टिकट काट दिया।

ताहिर हुसैन ने कहा कि, 'जहां कहीं भी सपाई दिखें उन्हें गांव में घुसने न दिया जाए।' जिसकी वजह से ताहिर के समर्थकों की भीड़ लगातार उनके समर्थन में नारे लगा रही। उन्होंने कहा कि सपा ने उनके साथ धोखा करके अच्छा नहीं किया है। इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वो आगे कहते है कि समर्थकों की राय लेकर तय किया जाएगा कि किस पार्टी से चुनाव लड़ा जाए। साथ ही अगर कोई दूसरी पार्टी टिकट नही देगी तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगे। 

आपको बता दे कि यूपी में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।