सार

अग्निपथ योजना को लेकर लगातार जनपदों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच गाजीपुर और फर्रुखाबाद में ट्रेन पर पथराव का भी प्रयास हुआ। चंदौली में एक प्राइवेट वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। 

लखनऊ: अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच गाजीपुर जनपद में सैकड़ों युवाओं का हुजूम लाठी-डंडे से लैस होकर रेलवे ट्रैक को जाम करने के इरादे से अटवा होते हुए बंजारीपुर रेलवे क्रासिंग पहुंचा। वहां प्रदर्शन के साथ ही पथराव से सारनाथ ट्रेन के चालक को हल्की चोट आई। 

सिपाहियों ने घेराबंदी कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
इस बीच गाजीपुर के जमानिया तिराहे से रौजा होते हुए आलमपट्टी की ओर पहुंचे उपद्रवियों ने गंगा विहार कॉलोनी में पथराव किया। यहां बंजारीपुर पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया। इस बीच पीथापुर गांव में एकत्र युवाओं को एसपी ने समझा-बुझाकर शांत करवाया। गाजीपुर में पुलिस ने पहले ट्रैक से प्रदर्शनकारियों को दूर किया फिर उन्हें लेकर बंजारीपुर की ओर आए। इस बीच सिपाहियों ने घेराबंदी कर 15-20 प्रदर्शनकारियों को वहां से हिरासत में लिया। बवाल को लेकर कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का भी फैसला लिया गया। 

फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी, 4 युवक गिरफ्तार
फर्रुखाबाद में भी रविवार को सेना भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर युवा विरोध में उतर आए। एकत्र हुए युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी की तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया। पुलिस ने यहां से घेराबंदी कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवाओं ने यहां कानपुर की ओर जा रही ट्रेन पर पथराव किया। युवाओं के विरोध को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी। स्टेशन के साथ प्रमुख जगहों पर भी पुलिस की तैनाती कर रखी गई थी।

गश्त कर रही टीम को उपद्रवियों ने घेरा, जीप में लगाई आग
चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के पास रविवार की सुबह एक प्राइवेट वाहन में आग लगा दी गई। इस बीच गश्त कर रही पुलिस टीम को भी उपद्रवियों ने घेर लिया। उपद्रवियों द्वारा वाहन फूंके जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मौके पर आईजी, कमिश्नर, डीएम और कई थानों की फोर्स पहुंच गई। लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे अलीनगर थाने की पुलिस प्राइवेट जीप में गश्त कर रही थी। जैसे ही वह जीप मुस्तफापुर गांव के पास पहुंची तो अचानक ही डेढ़ सौ की संख्या में उपद्रवियों ने जीप को घेर लिया। भीड़ को देख पुलिसकर्मी जीप छोड़कर भाग गए। इस बीच उपद्रवियों ने जीप को आग के हवाले कर दिया। 

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए