सार

केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फर्रुखाबाद में सेना भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर युवा विरोध में उतर आए है।

 

फर्रुखाबाद : केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ को लेकर पूरे यूपी में बवाल मचा हुआ है। अब विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फर्रुखाबाद में सेना भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर युवा विरोध में उतर आए है। रविवार को विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हो रहे नौजवानों को जब पुलिस ने दौड़ाया तो नौजवानों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करके चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवाओं की हरकत के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
युवाओं के विरोध के देखते हुए जिले भर में पुलिस और प्रशासन के अफसर अलर्ट हो गये है। स्टेशन के साथ साथ प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा लगायी गयी है। सड़कों पर पुलिस ने नौजवानों पर पूरी नजर रखी हुई है। सुबह पुलिस को जानकारी मिली है कि लालगेट के फव्वारा के नज़दीक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में नौजवान एकत्र हो रहे हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गयी है। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए नौजवान ठंडी सड़क पर डिग्गी ताल की ओर पहुंच गए है।

युवा अपने और साथियों की आने की राह देख रहे थे
दो दर्जन से अधिक युवा अपने अन्य साथियों के आने की राह देख रहे थे। इस बीच पुलिस को उनके ठिकाने का पता चला गया। सीओ सिटी पुलिस बल के साथ लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस को आता देख कई युवा भाग खड़े हुये। वहीं सीओ ने युवाओं को रोककर समझाया, कहा कि अगर सड़कों पर उतरोगे तो कानूनी कार्रवाई होगी और आप लोग देश का भविष्य हो। भर्ती प्रक्रिया आपके भविष्य के लिए बेहतर है इस पर युवा मान गये और डीएम के नाम ज्ञापन देकर यहां से चले गये। हालांकि युवाओं ने कहा कि वह चार साल से तैयारी कर रहे हैं। सरकार की नीति खिलाफ है। उनके साथ नाइंसाफी हुई है।

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए