सार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों का दल बदलने का दौर जारी है। आगरा के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों का दल बदलने का दौर जारी है। आगरा के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र वर्मा के भाजपा छोड़ने को लेकर कई दिनों से अटकले चल रही थीं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को इस्तीफा भेजने के बाद लखनऊ में उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा का साथ छोड़ते ही उन्होंने सपा का दामन थाम लिया है। 

बता दे कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले वह सपा से जिस पद से विदा हुए थे, पार्टी ने उसी पद में उनकी वापसी करी है। उन्हें जिलाध्यक्ष का कार्यभार संभालना होगा। सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा बाह विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर बसपा से आए पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी कारणवश वर्मा के पार्टी छोड़ने की चर्चां चल रही थी। जितेंद्र वर्मा के इस्तीफे से आगरा में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि टिकट कटने के बाद आगरा में यह पहला फेरबदल का मामला है।  

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मैंने भाजपा के लिए काम किया लेकिन इसके बावजूद, मुझे टिकट से इंकार कर दिया गया। बीजेपी ने कहा कि वे युवाओं को बढ़ावा देंगे लेकिन 75 वर्षीय व्यक्ति को टिकट दिया था। समाजवादी पार्टी में सरकार बन जाएगी और हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।