सार
यूपी के आगरा में कानपुर से वापस आ रही बस आगे जा रहे टैंकर से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कंडक्टर समेत एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हो गया।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस एक टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में बस कंडक्टर समेत एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। वहीं 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि कानपुर से 35 सवारियों को लेकर बस आगरा वापसी कर रही थी। वहीं झपकी आने के कारण बस ड्राइवर आगे जा रहे टैंकर को देख नहीं पाया। जिसके चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बता दें कि यह हादासा आगरा-कानपुर हाईवेके कुबेरपुर के पास हुआ है। सीओ रवि कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर कानपुर से रात में बस लेकर चला था। थके होने के कारण उसे नींद आ गई। इससे पहले यात्रियों ने फिरोजाबाद से पहले दो जगह बस रुकवा ली थी। वहीं बताया जा रहा है कि यात्रियों ने बस रुकवा कर ड्राइवर को थोड़ी देर आराम करने के लिए भी कहा था। थोड़ी देर रुकने के बाद वह फिर बस लेकर चल पड़ा। जिसके थोड़ी देर बाद यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कि बस में सवार कुछ यात्री सीट के नीचे फंस गए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
अधिकारियों की लापरवाही की खुली पोल
इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे का शिकार हुए कुछ यात्रियों का कहना है कि कुछ ही देर में बस वाटर वर्क्स पहुंचने वाली थी। इस दौरान बस में सवार कुछ यात्री सो रहे थे। आचानक से जोर का झटका लगने के साथ एक तेज आवाज आई। किसी को पता ही नहीं चल पाया कि पल भर में क्या हो गया। वहीं इस हादसे में रोडवेज के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाली बस पर दो चालकों को होना चाहिए। ऐसे में अगर बस में दो चालक नहीं हैं तो 8 घंटे आराम करने के बाद वापसी होनी चाहिए। लेकिन अधिकारियों के दबाव के कारण एक चालक लगातार ड्यूटी कर रहा है।