सार

आगरा में बिना मां और मानसिक रोगी पिता की बच्ची को कुत्तों ने निशाना बनाया। इस बीच जब परिजनों को पता लगा तो वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां बच्ची को 36 टांके लगाए गए हैं। 

आगरा: जनपद के जिला अस्पताल में आई हुई मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। 10 वर्षीय मासूम को जब अस्पताल ले जाया गया तो वह मरणासन्न हालत में थी। चिकित्सकों ने उसे देखते ही तुरंत ऑपरेशन थिएटर में पहुंचाया। बच्ची को ओटी ले जाने के दौरान परिजनों ने बताया कि उसे खूंखार कुत्तों ने हमला कर निशाना बनाया। जब परिजनों को इस बारे में पता लगा तो किसी तरह से उन्होंने कुत्तों से बच्ची को छुड़ाया और उसे लेकर अस्पताल गए। 

मां का हो चुका है निधन, पिता है मानसिक रोगी
कुत्तों के हमले के बाद मुख बधिर बच्ची किसी को आवाज तक न लगा सका। लिहाजा जब तक परिजनों को इस घटना के बारे में पता लगा तब तक कुत्तों का झुंड उसे नोचता रहा। इसके बाद किसी तरह से परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्ची को इस हालत में देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। आपको बता दें कि घटना दहतोरा क्षेत्र के गगोई गांव से सामने आई। परिजनों ने बताया कि मासूम बच्ची का नाम गुंजन है। वह बोल नहीं सकती है और उसकी मां भी नहीं है। गुंजन के पिता मानसिक रोगी है। लिहाजा वह दादी के पास ही रहती है। 

गुंजन को लगे 36 टांके, सर्जरी जारी
परिजनों ने बताया कि गुंजन सुबह तकरीबन 5.30 बजे घर से बाहर निकलकर खेल रही थी। इसी बीच खूंखार कुत्तों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। जब तक परिजनों को कुछ पता चल पाता तब तक कुत्ते उसे निशाना बना चुके थे। कुत्तों के कांटने के बाद गुंजन को 36 टांके लगे हैं। इसी के साथ ऑपरेशन थिएटर में उसकी सर्जरी की जा रही है। घटना के बाद से गुंजन बुरी तरह से सहमी हुई है। वहीं डॉक्टर उसके इलाज में लगे हुए हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है। उनका कहना है कि खूंखार कुत्तो ंपर समय रहते लगाम न लगाई गई तो आने वाले दिनों में अन्य लोग भी शिकार हो सकते हैं। 

कहीं नंदी की हुई सवारी तो कहीं पुलिस ने धोए पैर, कांवड़ यात्रा के बीच सामने आईं अनोखी तस्वीरें