सार
आगरा में एसएसपी ने जनसुवाई के दौरान 80 से अधिक मामले सुने। इस बीच पीड़ित द्वारा बताया गया कि सगाई के बाद युवक उनकी बेटी से शादी से इंकार कर रहा है। जिसके बाद मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आगरा: एसएसपी की ओर से की गई जनसुनवाई में 80 से अधिक मामले सामने आए। दो घंटे की सुनवाई में दस मामले ऐसे रहे जिनको लेकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मुकदमे का आदेश दिया। पीड़ितों की आरोप था कि उनकी शिकायत पर थाने में सुनवाई नहीं हो रही। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
होटल में सगाई के बाद रखी दहेज की मांग
मामला जगदीशपुरा क्षेत्र से सामने आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता 23 सितंबर 2021 को दिल्ली के युवक से हुआ था। 20 अक्टूबर 2021 को फतेहाबाद मार्ग के होटल में सगाई का कार्यक्रम भी हुआ। इसके बाद दिसंबर में युवक और उसके परिजन आए। उन्होंने पांच लाख रुपए औऱ कार की मांग की। फिर यह रकम और गाड़ी देने में असमर्थता जताने पर शादी से मना कर दिया। इस बीच सगाई में खर्च दो लाख से अधिक की रकम मांगी गई तो युवक और उसके घरवालों ने धमकी दी। इस बीच थाने पर जनसुनवाई नहीं होने पर पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां मुकदमे के आदेश दिए गए।
थाना स्तर पर नहीं हुई सुनवाई
परिजनों का कहना है कि होटल में सगाई के बाद तक भी सब कुछ ठीक था। लेकिन उसके बाद दिसंबर में यह नई मांग सामने आई। जब युवती के परिजनों ने इसको पूरा असमर्थता जताई तो शादी से इंकार कर दिया गया। यही नहीं मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि लड़के वाले अब खर्च रकम भी वापस नहीं कर रहे हैं। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से भी शिकायत की। हालांकि थाना स्तर पर कार्रवाई न होने पर वह एसएसपी के पास पहुंचे। प्रकरण के संज्ञान में आने के साथ ही पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम